महाराजा एक्सप्रेस से भी महंगी ट्रेनें भारत में मौजूद हैं! इन 5 शाही ट्रेनों में सफर का खर्च जानकर आप हैरान रह जाएंगे। विदेश यात्रा से भी महंगा है इन ट्रेनों का सफर!
भारत में आमतौर पर ट्रेन को सफर का सस्ता और आरामदायक माध्यम माना जाता है, लेकिन कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जहां सफर करना किसी शाही महल की यात्रा जैसा अनुभव देता है। अगर आप सोचते हैं कि महाराजा एक्सप्रेस ही भारत की सबसे महंगी ट्रेन है, तो रुकिए!भारत में 5 ऐसी लग्जरी ट्रेनें हैं जिनमें एक बार बैठ गए तो खुद को राजा या रानी से कम नहीं समझेंगे — और इनकी टिकट की कीमत जानकर आप सोचेंगे कि इस पैसे में तो विदेश यात्रा हो जाती!
ये है भारत के 5 सबसे महंगी ट्रेन (Most Expensive Trains in India)
1. Maharajas’ Express – सफर नहीं, शाही ज़िंदगी का एहसास
सबसे महंगी और लग्जरी ट्रेन — 7 स्टार होटल जैसा अनुभव
परिचालन: IRCTC
रूट: दिल्ली → आगरा → रणथंभौर → जयपुर → बीकानेर → जोधपुर → उदयपुर → मुंबई