
नए साल कुछ ही समय में आने वाला है। ऐसे में भीड़भाड़ वाली जगह से हटकर आप अगर आप शांत और नेचर के करीब खुद को महसूस करना चाहते हैं, तो 2026 में नेचर लवर्स के लिए टॉप इको-फ्रेंडली रिजॉर्ट्स जरूर जानना चाहिए। यहां आपको न सिर्फ फार्म से टेबल में खाना मिलेगा बल्कि नेचुरल ब्यूटी को करीब से देखने का आनंद भी मिलेगा। तो जानिए भारत और बाहर देशों ऐसे ही कुछ खास रिजॉर्ट के बारे में।
आयुर्वेद, योग और नेचर रिट्रीट चाहिए तो आपको एक बार कर्नाटका के स्वस्वरा जरूर जाना चाहिए। 2026 में Nature Lovers के लिए टॉप इको-फ्रेंडली रिजॉर्ट्स में इसे एक माना जाता है।जंगल, बीच और ग्रीन वैली का कॉम्बिनेशन आपको यहां देखने को मिलेगा सस्टेनेबल फूड और लोकल फार्म-टू-टेबल फूड का मजा नए साल में लें। नेचर ट्रैकिंग और योगा सेशल भी आपको यहां उपलब्ध होंगे। आप नए साल में यहां जाने के लिए पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
सस्टेनेबल लक्जरी रिजॉर्ट जो सोलर एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट और रीफ-सेविंग प्रोग्राम्स के लिए दुनिया भर में फेमस है। अगर आप नए साल में मालद्वीप घूमने जाना चाहते हैं, तो इस रिजॉर्ट में आनंद ले सकते हैं। यहां समुद्र के किनारे जंगल की तर्ज पर वुडेन विलाज में रहने का अनुभव लाजवाब होगा। साथ ही नेचर लवर्स को यहां स्नॉर्कलिंग, बर्ड वॉचिंग और सस्टेनबिलिटी टूर भी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।
और पढ़ें: 2026 में घूमने के लिए 10 इंटरनेशनल प्लान, ₹40K–₹60K में हो जाएगा ट्रिप
अगर प्राइवेट आइसलैंड का मजा लेना चाहते हैं, तो आप तंजानिया के प्राइवेट द्वीप कोरल रीफ रीजर्व रिजॉर्ट विजिट कर सकते हैं। यहां सोलर पावर्ड कैसिटीज, सस्टेनेबल वॉटर सिस्टम और लोकल इको-टूर कर सकते हैं। अगर आपको जंगल सैफारी का शौक है तो आप नए साल में इस जगह का मजा ले सकते हैं।
और पढ़ें: भारत की 10 सबसे ठंडी जगहें, यहां सर्दियों में झील और पाइप बन जाते हैं पत्थर