Pune to Patna Diwali Special Train: पुणे रहते हैं और छठ दिवाली पर घर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो रेलवे त्योहारों को देखते हुए पुणे से पटना रूट के लिए 7 स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इन ट्रेन पर टिकट लें और बिना देर किए पहुंचें छठ - दिवाली में अपने घ।
बिहार का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा और दिवाली करीब आते ही बिहार जाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। खासकर पुणे, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली जैसे शहरों से लाखों लोग अपने घर बिहार की ओर निकलते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पुणे से पटना के बीच कई स्पेशल और रेगुलर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पुणे और पटना के बीच कुल 7 ट्रेनें चलेंगी, जिनमें से कुछ केवल खास दिनों में और कुछ हर दिन चलती हैं। अगर आप भी पुणे से पटना जाने का सोच रहे हैं, तो इन ट्रेन में टिकट ले सकते हैं।
सबसे लंबी जर्नी वाली-01481 Pune–Danapur Special (38 घंटे)
टिकट बुकिंग-IRCTC वेबसाइट / मोबाइल ऐप / रेलवे स्टेशन
एवरेज किराया रेंज-₹850 – ₹2600 (क्लास के अनुसार)
छठ और दिवाली के समय ट्रेन के लिए ट्रेवल टिप्स
टिकट कम से कम 30–45 दिन पहले बुक करें।
वेटिंग टिकट के बजाय Tatkal या Premium Tatkal में ट्राई करें।
अपने टिकट और आईडी की हार्ड कॉपी साथ रखें।
पटना पहुंचने के बाद लोकल ट्रांसपोर्ट की एडवांस प्लानिंग करें।
त्योहार सीजन में खानपान और चार्जिंग पॉइंट्स के लिए स्वयं इंतजाम रखें।
नोट- त्योहारों के समय में खासकर दिवाली और छठ के दौरान बिहार की सारी रूट काफी बिजी होती है, जिसके कारण ट्रेन पहुंचने में लेट हो सकता है। इसलिए घर से निकलते वक्त अपनी पूरी तैयारी करते हुए चलें, साथ ही ऊपर बताए गए औसत किराया कम या ज्यादा हो सकता है त्योहारों के समय में टिकट के दाम बढ़े हुए होते हैं, इसलिए असल प्राइज जानने के लिए IRCTC के वेबसाइट को चेक करें। त्योहारी सीजन के चलते ट्रेन की सीट तेजी से फुल हो जा रही है, इसलिए टिकट बुक करने में देर न करें।