सिर्फ 1 दिन की लीव, 4 दिन का मजा! जनवरी में ऐसे बनाएं परफेक्ट लॉन्ग वीकेंड ट्रिप

Published : Jan 04, 2026, 01:55 PM IST

Republic Day 2026 Long Weekend Plan: रिपब्लिक डे 2026 पर सिर्फ 1 दिन की लीव लेकर 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड बनाएं। गोवा, राजस्थान या नॉर्थ ईस्ट के लिए परफेक्ट ट्रिप प्लान, रूट, टिप्स और सही प्लानिंग से कम समय में ज्यादा मजा लें।

PREV
15

जनवरी का महीना घूमने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है और इस बार रिपब्लिक डे 2026 इसे और खास बना रहा है। अगर आप शुक्रवार को सिर्फ 1 दिन की छुट्टी ले लेते हैं, तो शनिवार–रविवार–सोमवार मिलाकर आपको पूरे 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड मिल सकता है। ठंड न ज्यादा गर्मी, जो कि ट्रैवल के लिए परफेक्ट मौसम है। बस सही प्लानिंग हो, तो कम समय में भी यादगार ट्रिप की जा सकती है। तो चलिए इस 4 दिन की छुट्टी में कहां जा सकते हैं ये जान लेते हैं।

25

रिपब्लिक डे 2026 लॉन्ग वीकेंड का स्मार्ट प्लान

  • 24 जनवरी (शनिवार), 25 जनवरी (रविवार), 26 जनवरी (सोमवार – छुट्टी)
  • 23 जनवरी (शुक्रवार - 1 दिन की लीव)
  • कुल 4 दिन की ट्रिप
  • ये शॉर्ट लेकिन परफेक्ट ब्रेक में आप बीच, हेरिटेज या नेचर, तीनों में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
35

राजस्थान

  • कम दिनों में ज्यादा एक्सपीरियंस चाहिए तो राजस्थान बेस्ट है।
  • जयपुर-जोधपुर या उदयपुर का 4 दिन का सर्किट आराम से कवर हो जाता है। 
  • किले, लोकल फूड, बाजार और हेरिटेज होटल- सब कुछ जनवरी के मौसम में और भी खूबसूरत लगता है।

इसे भी पढ़ें- ये है भारत की 5 रहस्यमयी जगह, घूमने के शौकीन इन जगहों को करें एक्सप्लोर

45

गोवा

  • अगर आप रिलैक्स और फन दोनों चाहते हैं, तो गोवा सबसे आसान ऑप्शन है।
  • पहले दिन नॉर्थ गोवा के बीच और कैफे, दूसरे दिन वाटर स्पोर्ट्स, तीसरे दिन साउथ गोवा की शांति और चौथे दिन शॉपिंग व सनसेट। 
  • जनवरी में गोवा का मौसम बेहद सुहावना रहता है और नाइटलाइफ भी फुल ऑन होती है।
55

नॉर्थ ईस्ट

  • भीड़ से दूर, शांति और नेचर चाहिए तो नॉर्थ ईस्ट चुनें।
  • मेघालय, सिक्किम या असम 4 दिन की ट्रिप के लिए बढ़िया हैं। 
  • झरने, पहाड़, लोकल कल्चर और साफ हवा- जनवरी में यहां का नज़ारा बेहद खास होता है।

परफेक्ट ट्रिप के लिए जरूरी टिप्स

  • टिकट और होटल अभी से बुक करें, लॉन्ग वीकेंड में रेट्स बढ़ते हैं
  • कम समय है, इसलिए 1–2 जगहों तक ही ट्रिप सीमित रखें
  • हल्की पैकिंग करें और लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें
  • ट्रैवल इंश्योरेंस और मौसम अपडेट जरूर चेक करें

इसे भी पढ़ें- बर्थ मंथ ट्रैवल सीक्रेट 2026: अब नए तरीके से करें ट्रिप प्लान करेंगे नई जगहें एक्सप्लोर

Read more Photos on

Recommended Stories