जनवरी का महीना घूमने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है और इस बार रिपब्लिक डे 2026 इसे और खास बना रहा है। अगर आप शुक्रवार को सिर्फ 1 दिन की छुट्टी ले लेते हैं, तो शनिवार–रविवार–सोमवार मिलाकर आपको पूरे 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड मिल सकता है। ठंड न ज्यादा गर्मी, जो कि ट्रैवल के लिए परफेक्ट मौसम है। बस सही प्लानिंग हो, तो कम समय में भी यादगार ट्रिप की जा सकती है। तो चलिए इस 4 दिन की छुट्टी में कहां जा सकते हैं ये जान लेते हैं।