पोंगल सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि साउथ इंडियन संस्कृति, परंपरा और खुशियों का उत्सव है। जनवरी के महीने में जब उत्तर भारत में ठंड अपने चरम पर होती है, तब दक्षिण भारत में धूप, हरियाली और फसल का जश्न मनाया जाता है। अगर आपके पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी है, तब भी आप पोंगल के दौरान साउथ की इन जगहों पर जाकर एक परफेक्ट लॉन्ग वीकेंड ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं। 14 को पोंगल की छुट्टी रहती है और 15 और 16 की छुट्टी लेकर 5 दिन का लॉन्ग वीकेंड प्लान कर सकते हैं। साउथ के इन चार जगहों पर बहुत धूमधाम से पोंगल मनाया जाता है, जहां आप त्योहार का जश्न एंजॉय कर सकते हैं।