अक्सर हमारे मन में सवाल आता होगा कि भारत का सबसे अमीर परिवार कैसी जिंदगी जीता है और कैसा खाना खाता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अंबानी फैमिली किस तरीके का खाना खाना पसंद करता है।
लाइफस्टाइल डेस्क: यह तो हम सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे अमीर और प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वह अपने परिवार के साथ मुंबई में एक आलीशान महल में रहते हैं। जिसका नाम एंटीलिया (Antilia house) है। अक्सर हम उनके घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं और यह जाने की कोशिश करते है कि अंबानी परिवार आखिर अपनी लाइफ स्टाइल कैसे जीता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि देश का सबसे अमीर परिवार कैसा खानपान खाता है और इनके यहां खाना बनाने वाले कुक को कितनी सैलरी मिलती है...
ऐसे खानपान का शौकीन है अंबानी परिवार
मुकेश अंबानी बेहद ही साधारण खाना खाना पसंद करते हैं। वह प्योर वेजीटेरियन है और उनके घर में नॉनवेज नहीं बनाया जाता है। उन्हें सादी दाल, चावल, सब्जी, रोटी खाना पसंद है। नीता अंबानी (Nita Ambani) भी अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं और वेजीटेरियन खाना प्रेफर करती हैं। हालांकि, नीता अंबानी जो चाय पीती है उस चाय की कीमत ही करीब 3 लाख रुपए है। ये जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक की चाय होती है।
कुक की नौकरी पाने के लिए होता है लंबा चौड़ा टेस्ट
मुकेश अंबानी के घर पर काम करने वाले नौकर-चाकर और शेफ को कड़ा इम्तिहान देना पड़ता है। उनके घर नौकरी करना किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने जैसा है। मुकेश अंबानी के घर में करीब एक हजार नौकर हैं। यहां नौकरों को लाखों रुपए तन्खा मिलती है। एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी के घर में खाना बनाने वाले नौकर को हर महीने करीब 2 लाख रुपए की सैलरी दी जाती है। इसके साथ ही उन्हें सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जाती है। इतना ही नहीं अंबानी के घर के नौकरों को लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जाता है। उनके बच्चों की पढ़ाई विदेशों में होती है। जिसका खर्चा खुद अंबानी परिवार उठाता है।
यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पीछे पड़े रहते हैं कैमरामैन, देखें उनकी 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरें
ईशा अंबानी को घर का 'बॉस' मानते हैं आकाश-अनंत, 8 Photos में देखें भाई-बहन की खूबसूरत बॉन्डिंग