सर्दियों में चाहिए कोमल और चमकदार त्वचा तो ग्लिसरीन में मिलाकर लगाएं ये चीजें

सर्दियों में क्या आप भी कटी-फटी और रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं, तो महंगे मॉइश्चराइजर को छोड़ इस बार ग्लिसरीन में यह दो चीजें मिलाकर पूरी सर्दी इस्तेमाल करें।

Deepali Virk | Published : Dec 14, 2022 3:50 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : सर्दियों में अक्सर लोग रूखी, बेजान और कटी-फटी त्वचा से परेशान रहते हैं और बार-बार अपने शरीर पर क्रीम लगाते हैं, ताकि इसकी नमी बरकरार रहे। लेकिन टेंपरेचर कम होने के चलते स्किन सबसे ज्यादा प्रभावित होती है और ड्राई हो जाती है। ऐसे में इससे बचने के लिए क्या कोई होम रेमेडी है जिसे हम घर पर बना सकते हैं? जी हां, है। जिसे आप सिर्फ तीन चीजों से बना सकते हैं और पूरी सर्दी इसका इस्तेमाल हाथ, पैर, फटे होठ, एडी यहां तक कि चेहरे पर भी कर सकते हैं। आइए हम आपको बता दें कि कैसे आप घर में रखी हुई इन चीजों से विंटर स्पेशल मॉइश्चराइजिंग लिक्विड बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए-
100 मिलीलीटर ग्लिसरीन 
100 मिलीलीटर गुलाब जल 
2 बड़े चम्मच नींबू का रस

ऐसे बनाएं ग्लिसरीन गुलाब जल नींबू का मिश्रण
सर्दियों में ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू तीनों स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं। ग्लिसरीन में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं। वहीं, गुलाब जल हमारी स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है और नींबू स्किन की रंगत को निखारता है। 

Latest Videos

- एक बड़े बाउल में ग्लिसरीन गुलाब जल और नींबू तीनों चीजों को मिला लें और इसे अच्छी तरीके से आपस में मिल जाने तक चम्मच से चलाते रहें।

- इसे किसी भी स्प्रे बॉटल में डाल लें और नहाने के बाद इसे अपने पूरे शरीर में लगाए। आप देखेंगे कि एक ही इस्तेमाल के बाद आपकी स्किन एकदम सॉफ्ट हो जाएगी और रोजाना इस्तेमाल करने से स्किन में ग्लो भी आएगा।

फटे होठों के लिए करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल 
अगर आप सर्दियों में बहुत ज्यादा फटे होठों की समस्या से परेशान रहते हैं, तो ग्लिसरीन और मलाई को बराबर मात्रा में मिलाएं और इस मिश्रण को अपने होठों पर रात में सोने से पहले लगा लें। ऐसा करने से लिप्स मुलायम होते हैं और लगातार इसका प्रयोग करने से ये गुलाबी भी होने लगते हैं।

और पढ़ें: सर्दी में शादी-पार्टी या गेट टू गेदर में दिखना है सबसे अलग, तो इस तरह की ज्वेलरी करें ट्राई

गर्म पानी से नहाते हैं तो हो जाएं सावधान, बढ़ सकता है नपुंसकता का खतरा और बीपी भी हो सकता है हाई

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट