सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश और कंफर्टेबल, तो अपने वॉडरोब में शामिल करें ये 5 चीजें

सर्दियों में ठंड से बचाव के साथ-साथ स्टाइलिंग भी बहुत जरूरी हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसी चीजें, जो हर लड़की के वार्डरोब में सर्दियों के दौरान होना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क : मौसम में हल्की सी ठंड महसूस हो रही है। नवंबर का महीना शुरू होते ही ठंड का अहसास होने लगा है। खासकर सुबह और रात के समय तो बहुत ठंड लगती है और अब तक सभी के विंटर क्लॉथस भी बाहर निकल चुके होंगे। ऐसे में लड़कियों को बड़ी टेंशन होती है कि ऐसा क्या पहना जाए जिससे ठंड से बचाव भी हो जाए और हम मौसम के हिसाब से स्टाइलिश भी लगे। तो चलिए आज हम आपको ऐसी पांच चीजें बताते हैं जो आपके वार्डरोब में सर्दियां शुरू होते ही आ जानी चाहिए।

ओवरकोट 
अगर आप सर्दियों में एकदम परफेक्ट लुक चाहते हैं, तो किसी भी ड्रेस, जींस टॉप या फिर साड़ी और सूट के साथ भी लॉग कोट हमेशा अच्छा लगता है। ऐसे में आपके वार्डरोब में एक कॉमन कलर (ब्लैक या ब्राउन) का ओवरकोट जरूर होना चाहिए।

Latest Videos

पफर जैकेट 
स्टाइलिंग की बात हो और सर्दियों में पफर जैकेट लिस्ट में ना हो तो भला ऐसा कैसे हो सकता है। एक हेवी पफर जैकेट विंटर में बहुत जरूरी है। आप इसे क्रॉप टॉप हाई नैक या फिर स्वेटर के साथ पेयर कर सकते हैं। ये काफी स्टाइलिश लगती है।

विंटर स्कार्फ 
आपके किसी भी लुक को क्लासी दिखाने का काम स्कार्फ करते हैं। चाहे आपने सूट कैरी किया हो, जींस कैरी किया हो या कोई भी आउटफिट पहनी हो। स्टाइलिश स्कार्फ और स्टोल हमेशा इन में रहते हैं।

हाई नेक स्वेटर या टॉप 
गर्ल्स के वार्डरोब एक टर्टल नेक टॉप या स्वेटर होना बहुत जरूरी है। इसे आप किसी भी तरह से कैरी कर सकते हैं। इसे आप जींस, पैंट या फिर किसी स्कर्ट के साथ आसानी से पेयर कर सकते हैं। यह आपके शरीर को गर्म रखने के साथ ही काफी स्टाइलिश भी लगता है।

ओवर साइज हुडी 
अगर आप सर्दियों में कूल और स्टाइलिश लुक अपनाना चाहते हैं, तो एक ओवर साइज हुडी आपके लिए परफेक्ट है। ये आजकल काफी चलन में भी है और यह काफी कंफर्टेबल भी होती है। इसे आप कहीं भी कैसे भी कैरी कर सकते हैं।

और पढ़ें: Happy Vegan Day 2022: इस एक साग में छुपा है सेहत का खजाना, Weight loss वाले जरूर खाएं

No Shave November के लिए इन हैंडसम हंक्स से लें बीयर्ड आइडिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
नेपाल में आया जोरदार भूकंप, भारत में बिहार से बंगाल तक हिली धरती । Nepal Earthquake