4.7cr. खर्च करके एक खूबसूरत लड़की बदसूरत बन गई, 12 साल में 40 सर्जरी करवा चली थी किम कार्दशियन बनने

वर्साचे मॉडल जेनिफर पैम्प्लोना ने खुद को किम कार्दशियन के समान दिखने के लिए 4 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च कर दिए। अब अपने पुराने लुक में वापस आने के लिए 95 लाख से ज्यादा का भुगतान किया है।

लाइफस्टाइल डेस्क: अमेरिकी सुपरस्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपने बेहतरीन फिगर और लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। लाखों-करोड़ों लोग उनको फॉलो करते हैं और उनकी तरह दिखना चाहते हैं। इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कुछ इसी तरह से वर्साचे मॉडल जेनिफर पैम्प्लोना (Versace Model Jennifer Pamplona) ने खुद को किम कार्दशियन की तरह दिखाने के लिए करोड़ों रुपए सर्जरी में फूंक दिए, लेकिन जब उनकी पहचान खोने लगी तो उन्होंने वापस अपने लुक को अपनाने के लिए सर्जरी करवाई। नतीजा- अब उनकी हालत ऐसी हो गई है कि पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है। एक खूबसूरत चेहरा बदसूरती में बदल गया।

12 साल में करवाई 40 सर्जरी
न्यूयॉर्क मीडिया रिपोर्ट के अनुसार - 29 वर्षीय मॉडल ने अमेरिकन सेलिब्रिटी किम कार्दशियन की नकल करने की कोशिश में 12 साल में लगभग 40 कॉस्मेटिक ऑपरेशन करवाए। अंततः एहसास हुआ कि उन्हें केवल इसलिए पहचाना जा रहा था क्योंकि वो कार्दशियन की तरह दिखती थी। इसके बाद उन्होंने डि-ट्रांसफॉरमेशन करवाने का फैसला किया। 

Latest Videos

17 साल की उम्र में करवाई थी पहली सर्जरी
पैम्प्लोना 17 साल की थीं, जब उनकी पहली बार सर्जरी हुई थी। उस समय किम कार्दशियन अमेरिका की फेमस स्टार थीं। ऐसे में उसकी तरह दिखने के लिए उन्होंने सर्जरी करवाई। हालांकि, पहले ऑपरेशन में उनका लुक किम जैसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने हिप ट्रांसप्लांट, लिप फिलर, फैट रिमूव, तीन राइनोप्लास्टी और आठ ऑपरेशन सहित 40 सर्जरी करवाई। इसके लिए उन्होंने लगभग 4.8 करोड़ रुपए खर्च किए।

पुराने लुक में वापस आना चहाती हैं पैम्प्लोना
किम कार्दशियन की तरह दिखने के चलते उसने तेजी से लोगों का ध्यान आकर्षित किया और इंस्टाग्राम पर भी उनके एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए। लेकिन उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि "मुझे पता चला  मुझे सर्जरी की लत थी और मैं खुश नहीं थी, मैं अपने चेहरे पर फिलर लगा रही थी।" पैम्प्लोना ने कहा- वह यह महसूस करने से पहले सालों तक परेशान थी। अब वह अपने प्राकृतिक स्वरूप में वापस जाना चाहती हैं।

डिट्रांसफॉर्मेशन के लिए खर्च किए 95 लाख
जब उन्हें अपने लुक से परेशानी होने लगी तो उन्होंने इस्तांबुल में एक चिकित्सक को ढूंढा, जिसने दावा किया कि वह उसे पहले जैसा बना देगा। उसने बताया कि वह ऑपरेशन के खतरों के बारे में जनाने के बाद भी $120K लगभग 95,55,420 रुपए खर्च कर वो अपने पहले जैसे दिखने के लिए तैयार थी। पैम्प्लोना अब अपने "detransition" ऑपरेशन के बाद ली गई सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें कॉस्मेटिक उपचारों के बाद उनकी हालात ऐसी हो गई है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है।

हटके में खबरें और भी हैं..नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी