देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए भाजपा ने ऐलान किया है कि ऐसे लोग जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है उनके लिए भाजपा के 1 करोड़ कार्यकर्ता हर दिन 5-5 पैकेट खाना बनाकर स्थानीय प्रशासन को देंगे।
नई दिल्ली. देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए भाजपा ने ऐलान किया है कि ऐसे लोग जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है उनके लिए भाजपा के 1 करोड़ कार्यकर्ता हर दिन 5-5 पैकेट खाना बनाकर स्थानीय प्रशासन को देंगे। जेपी नड्डा ने बकायदा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस खास पहल की शुरुआत आज मैंने कर दी है।
कोई व्यक्ति भूखा न सोए: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने ट्वीट किा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस संकट की घड़ी में सभी से जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। इस आह्वान पर मैंने 10 जरूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था की। भाजपा के 1 करोड़ कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन की मदद से गरीब लोगों को भोजन पहुंचाएंगे।
केजरीवाल सरकार ने 4 लाख लोगों को खाना खिलाने का ऐलान किया
भाजपा के अलावा दूसरी पार्टियां भी लोगों को खाना खिलाने के लिए आगे आई हैं। केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली के रैनबसेरों में अभी तक 20 हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है, आज से इसकी संख्या 10 गुना बढ़ाकर 2 लाख की जाएगी। सरकार की योजना है कि दिल्ली के 4 लाख लोगों को खाना खिलाया जाएगा।
हर दिन कोरोना के 100 केस आएंगे तो संभाल लेंगे: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हर दिन 100 केस आएंगे तो दिल्ली सरकार इसे संभालने के लिए तैयार है। हमने डॉक्टरों के साथ मिलकर टीम बनाई है, जो हमें गाइड कर रहे हैं। सरकार इस बात की तैयारी कर रही है कि अगर कोरोना से संक्रमित 500 या एक हजार मरीज भी रोज आने लगें तो इसके लिए क्या इंतजाम हैं।
देश में कोरोना की स्थिती
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 724 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कुल 17 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में 75 नए पॉजिटिव मामले और 4 नई मौतें हुई हैं। हालांकि कई मीडिया संस्थान अपने सूत्रों के हवाले से चला रहे हैं कि मौत का आंकड़ा 21 हो चुका है।
30,000 वेंटिलेटर लिए जाएंगे
लव अग्रवाल ने कहा हमने 10,000 वेंटिलेटर के लिए एक पीएसयू को आदेश दिए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से भी 1-2 महीनों में 30,000 अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का अनुरोध किया गया है। लगभग 1.4 लाख कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है।