केरल में 10वीं कक्षा की छात्रा को ऑनलाइन क्लास में एक्सेस न मिलने के कारण उसने सोमवार को आत्महत्या कर ली। गरीबी के चलते छात्रा के पास कोई लैपटॉप या स्मार्टफोन भी नहीं है। इस वजह से वह ऑनलाइन क्लास नहीं ले पाई। दुखी होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
तिरुवनन्तपुरम. केरल में 10वीं कक्षा की छात्रा को ऑनलाइन क्लास में एक्सेस न मिलने के कारण उसने सोमवार को आत्महत्या कर ली। लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए केरल सरकार कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस चला रही है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनके घर का टीबी खराब होने के कारण सुधरने के लिए डला हुआ था। गरीबी के चलते छात्रा के पास कोई लैपटॉप या स्मार्टफोन भी नहीं है। इस वजह से वह ऑनलाइन क्लास नहीं ले पाई। दुखी होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
छात्रा का नाम देविका था और वह अपने परिवार के साथ मलप्पुरम जिले में रहती थी। छात्रा गरीब परिवार से है, उसके पिता मजदूरी करके परिवार का पेट पालते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उनके पास कोई लैपटॉप नहीं था। क्लास ना ले पाने के बाद छात्रा इतनी आहत हुई कि उसने खुद की जान ले ली।
मामले की जांच जारी...
परिजनों के मुताबिक छात्रा ने आत्महत्या की है। इंस्पेक्टर केएम शाजी ने कहा कि परिजनों के कहने पर हमने इसे आत्महत्या मान लिया है, लेकिन मामले की जांच अभी जारी है। शिक्षा मंत्री जी रबिंद्रनाथ ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। देविका के पिता ने पिता ने बताया कि वह टीबी खराब होने से काफी परेशान थी। हमने उससे कहा था कि टीबी क्लास शुरू होने के पहले ठीक हो जाएगी, लेकिन उसने हमारी नहीं सुनी। छात्रा की दादी ने बताया कि देविका पढऩे में अच्छी थी।
शिक्षा मंत्री ने बच्चों को दिया भरोसा...
राज्य के शिक्षा मंत्री जी रविंद्रनाथ ने सभी बच्चों को भरोसा दिलाया है कि अभी क्लासेस दो हफ्तों के ट्रायल पर चलाई गई हैं। अगर कोई छात्र क्लास नहीं ले पा रहा है तो परेशान न हों। जिन बच्चों के पास ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के साधन नहीं हैं, उनके लिए शीघ्र ही सरकार द्वारा कुछ व्यवस्था की जाएगी।