मुंबई में इंडोनेशिया से आए 10 तब्लीगी गिरफ्तार, निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल

निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज द्वारा आयोजित धार्मिक जलसे में हिस्सा लेने वाले तबलीगी जमात के इंडोनेशिया के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 10 सदस्य इंडोनेशिया के 12 तब्लीगी सदस्यों में से हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 3:02 PM IST

मुंबई. निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज द्वारा आयोजित धार्मिक जलसे में हिस्सा लेने वाले तबलीगी जमात के इंडोनेशिया के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 10 सदस्य इंडोनेशिया के 12 तब्लीगी सदस्यों में से हैं। दिल्ली से वापस लौटने के बाद बांद्रा में एक अपार्टमेंट में 29 मार्च से रह रहे थे । इनमें छह महिलायें शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इंडोनेशिया के इन लोगों के बारे में एक अप्रैल को पता चला था कि ये लोग बांद्रा में रह रहे हैं ।

22 दिन तक घूमते रहे
अधिकारी ने बताया, हमें यह पता चला कि वे दो जत्थे में 29 फरवरी और तीन मार्च को भारत आए थे। बाद में जलसे में शामिल होने के लिये मरकज पहुंचे । ये विदेशी नागरिक 7 मार्च को मुंबई पहुंचे और 29 मार्च से अपार्टमेंट में रहने लगे । यानी ये 22 दिन तक घूमते रहे ।

भारत में कोरोना के 27,892 केस
भारत में कोरोना के 27892 केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। इस वक्त कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 22.17% है। देश के 16 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है। अब देश में कुल 85 ऐसे जिले हो गए हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। 

धारावी में कोरोना से 14 लोगों की मौत
बीएमसी के मुताबिक, मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना से प्रभावित कुल मामलों की संख्या 288 हो गई है। डेथ रेट की बात करें तो धारावी में कोरोना से डेथ रेट 4.86% है। वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र का डेथ रेट 4.20, गुजरात का 4.57 और दिल्ली का 1.85 से ज्यादा है।

Share this article
click me!