भारी बर्फबारी में सांसत में फंसी थी 10 लोगों की जान, फरिश्ते बन पहुंचे सेना के जवानों ने ऐसे बचा ली जिंदगी

रविवार को रात भर हुई बर्फबारी के कारण चिनगाम की ओर जाने वाले सिनथन पास पर 10  लोग फंस गए थे। रात भर वे परेशान रहे क्योंकि बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो चुके थे। दूर दूर तक मदद की कोई संभावना नहीं थी।

जम्मू. जम्मू के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, पहलगाम के अलावा जम्मू संभाग के पुंछ, राजोरी और डोडा जिले के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में रविवार को जमकर बर्फबारी हुई। इससे एक तरफ जहां प्रकृति की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं, वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। रविवार को रात भर हुई बर्फबारी के कारण चिनगाम की ओर जाने वाले सिनथन पास पर 10  लोग फंस गए थे। रात भर वे परेशान रहे क्योंकि बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो चुके थे। दूर दूर तक मदद की कोई संभावना नहीं थी।

लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही रात में ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम उनकी मदद के लिए निकली। आलम ऐसा था कि टीम को बिल्कुल पास की चीजें भी नजर नहीं आ रही थीं। जीरो विजिबिलिटी के बावजूद फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए सेना और पुलिस की टीम एनएच 244 से उतरकर कई किलोमीटर तक पैदल चलती रही। करीब पांच घंटों तक लगातार पैदल चलने के बाद टीम उन तक पहुंच पाई।

Latest Videos

बर्फबारी में फंसे लोगों को सही सलामत बचाया 
वहां पहुंचकर टीम ने बर्फबारी में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें सात पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। टीम ने सभी को सिनथन मैदान तक लाकर पहले भोजन आदि दिया और उसके बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। लोगों के चेहरे पर टीम के लिए सम्मान और खुशी देखते ही बन रही थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah