भारी बर्फबारी में सांसत में फंसी थी 10 लोगों की जान, फरिश्ते बन पहुंचे सेना के जवानों ने ऐसे बचा ली जिंदगी

Published : Nov 16, 2020, 01:57 PM ISTUpdated : Nov 16, 2020, 02:00 PM IST
भारी बर्फबारी में सांसत में फंसी थी 10 लोगों की जान, फरिश्ते बन पहुंचे सेना के जवानों ने ऐसे बचा ली जिंदगी

सार

रविवार को रात भर हुई बर्फबारी के कारण चिनगाम की ओर जाने वाले सिनथन पास पर 10  लोग फंस गए थे। रात भर वे परेशान रहे क्योंकि बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो चुके थे। दूर दूर तक मदद की कोई संभावना नहीं थी।

जम्मू. जम्मू के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, पहलगाम के अलावा जम्मू संभाग के पुंछ, राजोरी और डोडा जिले के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में रविवार को जमकर बर्फबारी हुई। इससे एक तरफ जहां प्रकृति की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं, वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। रविवार को रात भर हुई बर्फबारी के कारण चिनगाम की ओर जाने वाले सिनथन पास पर 10  लोग फंस गए थे। रात भर वे परेशान रहे क्योंकि बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो चुके थे। दूर दूर तक मदद की कोई संभावना नहीं थी।

लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही रात में ही सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम उनकी मदद के लिए निकली। आलम ऐसा था कि टीम को बिल्कुल पास की चीजें भी नजर नहीं आ रही थीं। जीरो विजिबिलिटी के बावजूद फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए सेना और पुलिस की टीम एनएच 244 से उतरकर कई किलोमीटर तक पैदल चलती रही। करीब पांच घंटों तक लगातार पैदल चलने के बाद टीम उन तक पहुंच पाई।

बर्फबारी में फंसे लोगों को सही सलामत बचाया 
वहां पहुंचकर टीम ने बर्फबारी में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें सात पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। टीम ने सभी को सिनथन मैदान तक लाकर पहले भोजन आदि दिया और उसके बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। लोगों के चेहरे पर टीम के लिए सम्मान और खुशी देखते ही बन रही थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली