कर्नाटक में लोगों के ऊपर गिरा 150 फीट ऊंचा रथ, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

Published : Mar 23, 2025, 11:46 AM IST
bengaluru news

सार

100 Foot Chariot Falls on Crowd: बेंगलुरू के एक गांव में उत्सव के दौरान एक 100 फीट ऊंचा रथ अचानक भीड़ पर गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

100 Foot Chariot Falls on Crowd: बेंगलुरू के ग्रामीण क्षेत्र अनेकल में हुए एक दुखद हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यहां एक पारंपरिक समारोह के दौरान एक सौ फिट ऊंचा रथ अचानक गिर गया। इसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। बेंगलुरू रूरल के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा के मुताबिक ये घटना शनिवार शाम करीब छह बजे हुई है।

रथ गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस रथ के गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक जुलूस के साथ चल रहा ये ऊंचा रथ अचानक भरभराकर गिर गया। बेंगलूरू रूरल एसपी सीके बाबा ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, “बैंगलुरू रूरल के अनेकल इलाके में एक उत्सव के दौरान सौ फिट ऊंचा रथ गिर गया। इसकी चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है।”

 


संतुलन खराब होने के कारण भरभराकर गिरा रथ

रिपोर्टों के मुताबिक तेज हवा की वजह से रथ का संतुलन खराब हो गया और यह भरभराकर एक तरफ गिर गया। यहां होने वाले सालाना उत्सव में हजारों लोग जुटे थे। हादसे में मारा गया व्यक्ति तमिलनाडु के होसूर का रहने वाला था। एक धार्मकि उत्सव के दौरान हुए इस हादसे ने ऐसे उत्सवों के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी पैदा की हैं।इस रथ को नगामंगाला और रायासांद्रा गांव के लोगों ने मिलकर बनाया था।

इस उत्सव के दौरान आसपास के गांवों के लोगों में ऊंचे से ऊंचा रथ बनाने की स्पर्धा भी होती है। माना जा रहा है कि इसी वजह से रथ की ऊंचाई को खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया गया था। पिछले साल इसी इलाके के हीलालीगे गांव में भी इसी तरह का हादसा हुआ था। तब भी एक रथ गिर गया था लेकिन उस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें: रोमांटिक गाना गाने पर भड़का BJP नेता, लव अफेयर के शक में पूरे परिवार को खत्म कर दिया!

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?