रेडिएशन मिसाइल से लेकर हेलीकॉप्टर तक इन 101 हथियारों का भारत में होगा निर्माण, रक्षा मंत्रालय ने जारी की लिस्ट

Published : Apr 07, 2022, 05:53 PM IST
रेडिएशन मिसाइल से लेकर हेलीकॉप्टर तक इन 101 हथियारों का भारत में होगा निर्माण, रक्षा मंत्रालय ने जारी की लिस्ट

सार

रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 101 हथियारों की तीसरी लिस्ट जारी की है, जिसे भारत में बनाया जाएगा। सेना के लिए भारत में बने इन हथियारों को ही खरीदा जाएगा।

नई दिल्ली। रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने अहम फैसला किया है। सरकार ने 101 और हथियारों और उनके प्लेटफॉर्म को स्वदेशी बनाने का निर्णय लिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को उन हथियारों की तीसरी सूची की घोषणा की, जिन्हें अब भारत में बनाया जाएगा।  उन्होंने 21 डीआरडीओ प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण के लिए घरेलू रक्षा उद्योग को 30 समझौते सौंपे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने और देश में अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण को बढ़ाने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। ये हथियार और उनके प्लेटफॉर्म रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाएंगे। हमारा उद्देश्य एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जहां सार्वजनिक, निजी क्षेत्र और विदेशी संस्थाएं मिलकर काम कर सकें और भारत को रक्षा निर्माण में अग्रणी देशों में से एक बनने में मदद कर सकें। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 101 वस्तुओं की तीसरी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची जारी की, जिसमें प्रमुख उपकरण /प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इन हथियारों और प्लेटफार्मों को दिसंबर 2022 से दिसंबर 2027 तक स्वदेशी बनाने की योजना है। इन 101 वस्तुओं को अब से रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) 2020 के प्रावधानों के अनुसार स्थानीय स्रोतों से खरीदा जाएगा।

गोला-बारूद को भारत में ही बनाने पर विशेष बल दिया गया है। स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाले 310 रक्षा उपकरणों वाली इन तीन सूचियों को जारी करने के पीछे की भावना घरेलू उद्योग की क्षमताओं में सरकार के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है कि वे सशस्त्र बलों की मांग को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के उपकरणों की आपूर्ति कर सकते हैं। यह प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षमताओं में नए निवेश को आकर्षित करके स्वदेशी अनुसंधान और विकास की क्षमता को प्रोत्साहित करने की संभावना है। यह घरेलू उद्योग को सशस्त्र बलों की प्रवृत्तियों और भविष्य की जरूरतों को समझने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से पूछताछ

तीसरी सूची शामिल हैं ये हथियार

  • लाइट वेट टैंक 
  • माउंटेड आर्टी गन सिस्टम (155mmX 52Cal) 
  • पिनाका MLRS के लिए गाइडेड एक्सटेंडेड रेंज (GER) रॉकेट
  • नेवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (NUH) 
  • नेक्स्ट जनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल 
  • एमएफ स्टार (जहाजों के लिए रडार) 
  • मध्यम दूरी की एंटी-शिप मिसाइल (नौसेना संस्करण) 
  • एडवांस लाइट वेट टॉरपीडो (जहाज लॉन्च) 
  • हाई एंड्योरेंस ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल 
  • मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस अनमैन्ड एरियल व्हीकल 
  • एंटी-रेडिएशन मिसाइलें 

नोट- पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
 

यह भी पढ़ें- देश के लोगों को जारी होगा ई-पासपोर्ट, जानिए सरकार क्या बना रही है योजना

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग