भारत में हर दिन 109 बच्चों का यौन शोषण, NCRB ने जारी की रिपोर्ट

Published : Jan 12, 2020, 04:50 PM IST
भारत में हर दिन 109 बच्चों का यौन शोषण, NCRB ने जारी की रिपोर्ट

सार

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो(एनसीआरबी) की हाल में जारी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में वर्ष 2018 में प्रत्येक दिन औसतन 109 बच्चों का बाल शोषण हुआ है  

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो(एनसीआरबी) की हाल में जारी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में वर्ष 2018 में प्रत्येक दिन औसतन 109 बच्चों का बाल शोषण हुआ है। एनसीआरबी के हालिया जारी आंकड़ों के अनुसार बाल यौन शोषण संरक्षण कानून (पोक्सो)के तहत वर्ष 2017 में 32,608 मामले दर्ज किए गए वहीं 2018 में इस कानून के तहत 39,827 मामले दर्ज किए गए।

आंकडों के अनुसार 2018 में बच्चों के साथ दुष्कर्म के 21,605 मामले दर्ज हुए जिनमें से लड़कियों से जुड़े 21,401 मामले तथा लड़कों से जुड़े 204 मामले थे। इसमें यह भी कहा गया कि दुष्कर्म के सर्वाधिक 2,832 मामले महाराष्ट्र में,उत्तर प्रदेश में 2023 और तमिलनाडु में 1457 मामले दर्ज किए गए।

रिपोर्ट बताती है कि बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले तेजी से बढ़े हैं। चाइल्ड राइट्स एडं यू (क्राई) में पॉलिसी रिसर्च एडं एडवोकेसी की निदेशक प्रीति महारा ने कहा कि एक ओर बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध चिंता का कारण हैं तो वहीं दूसरी ओर मामलों को दर्ज कराने की बढ़ती प्रवत्ति यह दिखाती है कि व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़ा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला