भारत में हर दिन 109 बच्चों का यौन शोषण, NCRB ने जारी की रिपोर्ट

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो(एनसीआरबी) की हाल में जारी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में वर्ष 2018 में प्रत्येक दिन औसतन 109 बच्चों का बाल शोषण हुआ है
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 11:20 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो(एनसीआरबी) की हाल में जारी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में वर्ष 2018 में प्रत्येक दिन औसतन 109 बच्चों का बाल शोषण हुआ है। एनसीआरबी के हालिया जारी आंकड़ों के अनुसार बाल यौन शोषण संरक्षण कानून (पोक्सो)के तहत वर्ष 2017 में 32,608 मामले दर्ज किए गए वहीं 2018 में इस कानून के तहत 39,827 मामले दर्ज किए गए।

आंकडों के अनुसार 2018 में बच्चों के साथ दुष्कर्म के 21,605 मामले दर्ज हुए जिनमें से लड़कियों से जुड़े 21,401 मामले तथा लड़कों से जुड़े 204 मामले थे। इसमें यह भी कहा गया कि दुष्कर्म के सर्वाधिक 2,832 मामले महाराष्ट्र में,उत्तर प्रदेश में 2023 और तमिलनाडु में 1457 मामले दर्ज किए गए।

Latest Videos

रिपोर्ट बताती है कि बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले तेजी से बढ़े हैं। चाइल्ड राइट्स एडं यू (क्राई) में पॉलिसी रिसर्च एडं एडवोकेसी की निदेशक प्रीति महारा ने कहा कि एक ओर बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध चिंता का कारण हैं तो वहीं दूसरी ओर मामलों को दर्ज कराने की बढ़ती प्रवत्ति यह दिखाती है कि व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़ा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक