
मालापुरम (केरला). 'सॉरी अम्मा' यह शब्द किराए के घर में लगे लकड़ी के एक दरवाजे पर 12 साल की मासूम ने अपनी मां के लिए लिखे थे। केरला का जिला मालापुरम में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें खुलासा हुआ है कि सातवीं में पड़ने वाली 12 साल की मासूम के साथ पिछले दो सालों में 30 से भी ज्यादा लोगों ने रेप किया। बच्ची द्वारा आपबीती सुनाई जाने के बाद शनिवार को नाबालिग पीड़िता को अधिकारी शेल्टर होम ले गए। बच्ची ने अधिकारियों के साथ जाते-जाते अपनी मां से कुछ इस अंदाज में माफी मांगी।
रेप करने वाले पिता के पहचान वाले...
स्कूल में हुई छात्रा की काउंसलिंग में उसने अपनी आपबीती सुनाई जिससे दिल दहला देने वाला सच सामने आया। बच्ची ने बताया कि उसका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, उसके पिता बेरोजगार हैं और उसकी दादी बीमार रहती है। घर में पैसों की इतनी परेशानी है कि वे मकान का किराया भी नहीं दे पाते हैं। बच्ची ने बताया कि उसके साथ रेप करने वाले उसके पिता के परिचित ही थे। बेटी के यौन शोषण की जानकारी उसके माता-पिता दोनों को थी, लेकिन आरोप है कि पैसों के लिए वे खामोश रहे। इस दरिंदगी के बाद भी बेटी नहीं चाहती कि उसके पिता को सजा मिले, क्योंकि पिता को जेल हुई तो घर पर और आर्थिक संकट आ जाएगा।
'पड़ोसियों को शक था कुछ गलत हो रहा है'
पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया, "हमें अक्सर रात में उस लड़की के चीखने और रोने की आवाजें आती थीं। रातभर लोग उसके घर आते-जाते रहते थे। लेकिन हमने उनके पारिवारिक मामले में दखल नहीं दिया।"
आरोपियों पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत चलेगा मुकदमा
तिरुरंगदी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर नौशाद इब्राहिम ने बताया, 'रविवार को पीड़िता का बयान एक मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। रविवार रात को लड़की के पिता समेत तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया। इन दो लोगों पर पॉक्सो ऐक्ट और आईपीसी की धारा 354 और 376 के तहत मुकदमा चलेगा वहीं लड़की के पिता पर जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। मलप्पुरम के डीएसपी ने बताया कि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.