दर्दनाक हत्या : 12 साल के बच्चे की जान ले ली, फिर शव को तार से बांधकर बाजार में लटका दिया

Published : Nov 26, 2019, 07:43 PM IST
दर्दनाक हत्या : 12 साल के बच्चे की जान ले ली, फिर शव को तार से बांधकर बाजार में लटका दिया

सार

पटना के बिहटा में 12 साल के एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। बच्चे की हत्या कर शव को तार से बांधकर लटका दिया गया। मृतक बच्चा एक होटल में काम करता था। शव को जिस होटल के बरामदे में लटकाया गया, वह मृतक बच्चे की नानी का है।

नई दिल्ली. पटना के बिहटा में 12 साल के एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। बच्चे की हत्या कर शव को तार से बांधकर लटका दिया गया। मृतक बच्चा एक होटल में काम करता था। शव को जिस होटल के बरामदे में लटकाया गया, वह मृतक बच्चे की नानी का है।

नानी के यहां रहता था बच्चा
पुलिस के मुताबिक जिस बच्चे की मौत हुई है, वह अपनी नानी के साथ रहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल के बगल में स्थित फल दुकानदार से मृतक पवन का विवाद हुआ था। आरोप लग रहे हैं कि उसी विवाद के चलते ही बच्चे की हत्या हुई है।

शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन
स्थानीय लोगों ने मृतक पवन का शव रोड पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी हो। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

PREV

Recommended Stories

3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल
क्या है 'शांति' बिल? मोदी कैबिनेट के इस डिसीजन से क्या होगा बड़ा बदलाव?