
मुंबई: राज्य में एक हफ्ते के अंदर कंस्ट्रक्शन के लिए बनाए गए गटर में गिरकर 2 बच्चों की मौत हो चुकी है।
12 जुलाई को वर्ली के कोस्टल रोड में बने गड्ढे में 12 साल का बच्चा बबलू कुमार पासवान गिर गया था। उसे तुरंत स्थानीय लोगों ने निकालकर बीवाईएल नायर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस दुर्घटना की जानकारी पुलिस को नायर हॉस्पिटल द्वारा अगले दिन दी गई। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि कॉस्टल रोड प्रोजेक्ट का लोग काफी पहले से विरोध कर रहे हैं। 12 हजार करोड़ रूपये में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान हुई इस मौत के बाद अब लोगों को विरोध का एक और कारण मिल गया है।
इस हफ्ते 2 साल के दिव्यांश की मौत भी ऐसे ही गटर में गिरने से हो गई थी। दिव्यांश के पिता ने मामले में बीएमसी और मुंबई मेयर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसे लेकर वो लगातार धरना दे रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.