प. बंगाल: शादी से आ रहा था परिवार, रोड एक्सीडेंट में 6 महिलाएं और 4 बच्चों सहित 13 की मौत, 18 घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रोड एक्सीडेंट में 13 लोगों की मौत हो गई। हादसा धुपगुड़ी में ज्यादा कोहरा होने की वजह से हुआ। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में दो पुरुषों, छह महिलाओं और चार बच्चे शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2021 3:01 AM IST / Updated: Jan 20 2021, 11:11 AM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रोड एक्सीडेंट में 13 लोगों की मौत हो गई। हादसा धुपगुड़ी में ज्यादा कोहरा होने की वजह से हुआ। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में दो पुरुषों, छह महिलाओं और चार बच्चे शामिल हैं।

पीएम मोदी ने कहा, जलपाईगुड़ी में हुई दुर्घटना बेहद भयानक है। दुख की इस घड़ी में मेरी सहानुभूति शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायल जल्द ठीक हो जाएं। मृतक के परिवारों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए राशि दी जाएगी। 

Latest Videos

शादी में जा रहे थे लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलध्का पुल के पास हुआ। एक बस चौराभंदर लाल स्कूल से मेहमानों को धुपगुड़ी ले जा रही थी, तभी हादसा हुआ। 18 घायलों में से चार को जलपाईगुड़ी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, तीन को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज, और एक व्यक्ति को जलपाईगुड़ी सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मैजिक, एक मारुति वैन और एक कार धुपगुड़ी की ओर जा रही थी। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी तभी सबसे आगे चल रही कार एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ियां एक दूसरे से लड़ गईं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result