कोस्ट गार्ड की मुस्तैदी से बची 13 लोगों की जान, पाकिस्तानी सीमा के अंदर जाकर किया रेस्क्यू

भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में डूब रहे 2 व्यापारी टैंकरों से 13 लोगों की जान बचाई। ये सभी 13 लोग दोनों जहाज के चालक दल में शामिल थे। डूबने वाले टैंकर का नाम MT रीम है, जिससे 11 बजकर 30 मिनट पर 13 को रेस्क्यू किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 1:43 PM IST

मुंबई. भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में डूब रहे 2 व्यापारी टैंकरों से 13 लोगों की जान बचाई। ये सभी 13 लोग दोनों जहाज के चालक दल में शामिल थे। डूबने वाले टैंकर का नाम MT रीम है, जिससे 11 बजकर 30 मिनट पर 13 को रेस्क्यू किया गया। यह जहाज ईरान के बसरा से भारत के हजीरा बंदरगाह आ रहा था। जहाज ओखा से लगभग 210 NM की दूरी पर था। जब इसने इंजन के कमरे में पानी भरने की सूचना दी थी। जहाज के सदस्यों ने बताया था कि टैंकर तेजी से डूब रहा है।

बिजनेस टैंकर के डूबने की सूचना मिलने के बाद भारतीय कोस्टल गार्डेस तेजी से हरकत में आए और पाकिस्तान के तटरक्षकों के साथ बातचीत करके सभी 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया। जिस जगह पर जहाज डूब रहा था वह पाकिस्तानी सीमा के अंदर थी, इस वजह से भारत को पाकिस्तान से मदद लेनी पड़ी। भारतीय कोस्टल गार्डस को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर टैंकर में पानी भरने की सूचना मिली थी। 

MV गंगा की मदद से बचाई जान
टैंकर की लोकेशन मिलने के बाद भारतीय कोस्टल गार्डस ने घटना स्थल के पास ही गस्त लगा रहे जहाज MV गंगा के साथ संपर्क स्थापित किया और सभी 13 क्रू मेंबर्स की जान बचा ली। MRCC ने बताया कि समुद्र के हालात बहुत अच्छे नहीं थे, पर सभी 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार