कोस्ट गार्ड की मुस्तैदी से बची 13 लोगों की जान, पाकिस्तानी सीमा के अंदर जाकर किया रेस्क्यू

भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में डूब रहे 2 व्यापारी टैंकरों से 13 लोगों की जान बचाई। ये सभी 13 लोग दोनों जहाज के चालक दल में शामिल थे। डूबने वाले टैंकर का नाम MT रीम है, जिससे 11 बजकर 30 मिनट पर 13 को रेस्क्यू किया गया। 

मुंबई. भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में डूब रहे 2 व्यापारी टैंकरों से 13 लोगों की जान बचाई। ये सभी 13 लोग दोनों जहाज के चालक दल में शामिल थे। डूबने वाले टैंकर का नाम MT रीम है, जिससे 11 बजकर 30 मिनट पर 13 को रेस्क्यू किया गया। यह जहाज ईरान के बसरा से भारत के हजीरा बंदरगाह आ रहा था। जहाज ओखा से लगभग 210 NM की दूरी पर था। जब इसने इंजन के कमरे में पानी भरने की सूचना दी थी। जहाज के सदस्यों ने बताया था कि टैंकर तेजी से डूब रहा है।

बिजनेस टैंकर के डूबने की सूचना मिलने के बाद भारतीय कोस्टल गार्डेस तेजी से हरकत में आए और पाकिस्तान के तटरक्षकों के साथ बातचीत करके सभी 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया। जिस जगह पर जहाज डूब रहा था वह पाकिस्तानी सीमा के अंदर थी, इस वजह से भारत को पाकिस्तान से मदद लेनी पड़ी। भारतीय कोस्टल गार्डस को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर टैंकर में पानी भरने की सूचना मिली थी। 

Latest Videos

MV गंगा की मदद से बचाई जान
टैंकर की लोकेशन मिलने के बाद भारतीय कोस्टल गार्डस ने घटना स्थल के पास ही गस्त लगा रहे जहाज MV गंगा के साथ संपर्क स्थापित किया और सभी 13 क्रू मेंबर्स की जान बचा ली। MRCC ने बताया कि समुद्र के हालात बहुत अच्छे नहीं थे, पर सभी 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी