दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड: संक्रमण से एक दिन में 131 लोगों की मौत, 24 घंटे में 7486 केस आए सामने

भारत में 46वें दिन कोरोना के रोज के मामलों की तुलना में प्रतिदिन ठीक होने वालों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। देश में लगातार ग्यारहवें दिन भी 50,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 7486 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 131 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में एक दिन में होने वाली मौत का रिकॉर्ड टूट गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 2:14 AM IST / Updated: Nov 19 2020, 08:13 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 7486 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 131 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में एक दिन में होने वाली मौत का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां अब तक कुल 7943 लोगों की मौत हो चुकी है।

मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली सरकार की लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। हमें विश्वास है कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन उपाय नहीं है। इसका उपाय है कि बेहतर हॉस्पिटल और मेडिकल सिस्टम किया जाए। अभी तक दिल्ली सरकार ने मेडिकल व्यवस्था को लेकर अच्छा काम किया है, आगे भी अच्छा काम करेगी। 

दिल्ली में कोरोना से पछले 6 दिनों में हुई मौत का ग्राफ

चिंता ना करें दुकानदार- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि मैं दुकानदारों को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। हम चाहते हैं कि आपकी दुकानें खुली रहें। अगर जरूरत पड़ती है तो कुछ बाजारों के लिए नियम बदले जाएंगे। हमने केंद्र से यही गुजारिश की है, लेकिन किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगेगा।

200 की जगह 50 लोग ही जुट सकते हैं
कोरोना के बढ़ते केस को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने शादी समारोहों में 200 की जगह सिर्फ 50 मेहमानों को इजाजत देने का फैसला लिया है।

भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में 46वें दिन कोरोना के रोज के मामलों की तुलना में प्रतिदिन ठीक होने वालों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। देश में लगातार ग्यारहवें दिन भी 50,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए। 

 

रिकवरी रेट 93.52 प्रतिशत तक पहुंची
रिकवरी रेट आज 93.52 प्रतिशत तक सुधरी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 44,739 मरीज ठीक हुए, जबकि इस दौरान केवल 38,617 नए मामले सामने आए हैं।

Share this article
click me!