डेल्टा के मुकाबले 10 गुना स्पीड से फैल रहा नया वैरिएंट ओमिक्रोन; देश में वैक्सीनेशन 135.25 करोड़ के पार

Published : Dec 16, 2021, 11:56 AM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 11:59 AM IST
डेल्टा के मुकाबले 10 गुना स्पीड से फैल रहा नया वैरिएंट ओमिक्रोन; देश में वैक्सीनेशन 135.25 करोड़ के पार

सार

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के खतरे के बीच भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 135.25 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इस बीच ओमिक्रोन दुनिया के 77 देशों में फैल चुका है।

नई दिल्ली.कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) दुनिया के 77 देशों तक फैल गया है। इसका फैलाव तेजी से हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे लेकर अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। संक्रमण से बचने वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। भारत इस मामले में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 135.25 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 60,12,425 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 16 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक 135.25 करोड़ (1,35,25,36,986) से अधिक हो गया है। यह 1,41,93,269 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

यह तस्वीर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने अपने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-स्वास्थ्य कर्मियों के जज़्बे को सलाम, हर व्यक्ति तक पहुँच रहा टीकाकरण अभियान, #HarGharDastak अभियान के तहत राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में टीकाकरण किया गया।

भारत में कोरेाना वायरस की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 7,948 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,41,54,879 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.38% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। पिछले 49 दिनों से 15,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 7,974 नए मामले सामने आए।

भारत में एक्टिव केस और जांचें
भारत में इस समय 87,245 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.25% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,16,011 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 66.02 करोड़ (66,02,47,762) परीक्षण किए हैं।  पिछले 32 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.64% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.57% बताई गई। पिछले 73 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 108 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास अभी भी 16.42 करोड़ टीके उपलब्ध
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 141.80 करोड़ से अधिक (1,41,80,42,210) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 16.42 करोड़ से अधिक (16,42,12,506) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी जानें
WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन के अनुसार ओमिक्रॉन डेल्टा के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रहा है। जहां डेल्टा 1 से 4 लोगों में फैल रहा था, वहीं ओमिक्रॉन एक व्यक्ति से 10 लोगों तक फैल रहा है। यानी आने वाले दिनों में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

केंद्र सरकार दिसंबर के अंत तक कोरोना वैक्सीनेशन प्लान का रिव्यू करेगी। सरकार ने साल के अंत तक देश की 65% वयस्क आबादी को दोनों डोज लगाने का टार्गेट तय किया है। वहीं, बच्चों को वैक्सीन लगाने और बड़ों को बूस्टर डोज देने पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Corona को मात देने के लिए हवा में फैलने वाला needle free वैक्सीन, Omicron सहित किसी भी वेरिएंट पर असरकारी
Japan ने बनाया अनोखा फेसमॉस्क: संक्रमण होने पर चमक उठेगा, रिकवर होने के साथ कम होती जाएगी चमक
Nasa के स्पेसक्राफ्ट Parker Solar Probe ने ‘सूर्य’ को छूकर रचा इतिहास, पार की 20 लाख डिग्री की गर्मी

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत