हाथरस, बलरामपुर और अब भदोही : 14 साल की लड़की का पत्थर से कुचला सिर, परिजनों ने कहा, रेप के बाद हत्या

Published : Oct 01, 2020, 07:25 PM IST
हाथरस, बलरामपुर और अब भदोही : 14 साल की लड़की का पत्थर से कुचला सिर, परिजनों ने कहा, रेप के बाद हत्या

सार

उत्तर प्रदेश में हाथरस, बलरामपुर और अब भदोही में नाबालिग दलित लड़की का पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। लड़की के घरवालों का आरोप है कि बलात्कार के बाद उसकी बेटी को मार डाला।

नई दिल्ली/लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हाथरस, बलरामपुर और अब भदोही में नाबालिग दलित लड़की का पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। लड़की के घरवालों का आरोप है कि बलात्कार के बाद उसकी बेटी को मार डाला।

खेत में खून से सनी लाश पड़ी थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भदोही के गोपीगंज में 14 साल की दलित लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिजनों ने खेत की तरफ जाकर देखा तो खून से सनी बेटी की लाश पड़ी थी। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों का कहना है कि रेप के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है।

पीएम रिपोर्ट में पता चलेगा कि रेप हुआ या नहीं
भदोही एसपी ने कहा, पुलिस रेप और अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या सिर कुचलकर की गई है। रेप हुआ है या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। 

बलरामपुर में दलित लड़की से गैंगरेप की घटना
सुबह बलरामपुर जिले में भी एक दलित से गैंगरेप की घटना सामने आई है। चौंकाने वाली बात ये है कि हाथरस में हुई घटना की तरह ही बलरामपुर में आरोपियों ने लड़की की कमर और पैर तोड़ दिए। मां ने कहा कि बेटी न तो खड़ी हो पा रही थी और न ही बोल पा रही थी। बस इतना कह पाई की हम मर जाएंगे। हुआ भी ऐसा। लड़की ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने साहिल और शाहिद नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है।  

मां ने बताया, इंजेक्शन देकर दुष्कर्म किया
लड़की की मां ने बताया, नशे के इंजेक्शन देकर बेटी से दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने बेटी की कमर और पैर भी तोड़ दिए, इसलिए न तो वह खड़ी हो पा रही थी और न ही बोल पा रही थी। बस इतना ही कह पाई कि पेट में बहुत तेज जलन हो रही है, हम मर जाएंगे।

PREV

Recommended Stories

New Year 2026 Strict Rules: गोवा से सबक, इस राज्य में पार्टी के लिए 19 प्वाइंट की गाइडलाइन
बड़ी वजहः Nitin Nabin को क्यों बनाया गया बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?