महिला 14 साल तक करती रही परिवार के एक-एक सदस्य की हत्या; एक गलती से खुला 6 मौतों का राज

केरल के कोझिकोड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने अपने ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या के मामले में महिला को गिरफ्तार किया है।

कोझिकोड. केरल के कोझिकोड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने अपने ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या के मामले में महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि उसने 14 साल में सिलसिलेवार तरीके से हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला जॉलीअम्मा जोसेफ के अलावा 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है। 

आरोपी महिला जॉलीअम्मा जोसेफ ने सायनाइड देकर 6 सदस्यों की हत्या की। पुलिस के मुताबिक, जॉलीअम्मा ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। हालांकि, अभी पुलिस ने सिर्फ जॉली के पति रॉय थॉमस की हत्या के आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया है।

Latest Videos

सबूत जुटाने में लगी पुलिस
पुलिस बाकी मामलों में सबूत जुटाने में लगी है। पुलिस ने दो अन्य आरोपियों एमएस मैथ्यू और प्राजी कुमार को जॉली को सायनाइड उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

जॉली के पति रॉय थॉमस की मौत 2011 में हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के दौरान शरीर में सायनाइड पाया गया था। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य हत्याओं का मामला दर्ज किया जाएगा। 
 
ऐसे हुआ खुलासा 
रॉय थॉमस की मां की 2002 में, पिता की 2008 में, चाचा की 2014 में, चचेरे भाई की पत्नी की 2016 और भतीजी की 2014 में मौत हुई थी। अभी तक इन हत्याओं को प्राकृतिक मानते रहे हैं। इन मौतों का राज तब खुला जब जॉली ने इन सभी की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की कोशिश की।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts