
5 Big News of 15 Sept: 15 सितंबर की सुबह बेहद खास रही। 14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की, जिसके बाद पूरा सोशल मीडिया भारतीय टीम की तारीफ कर रहा है। एक तरफ जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं कर उन्हें करारा जवाब दिया, तो वहीं देर रात तक पूरे भारत में पटाखे गूंजते रहे। इसके अलावा मुंबई में बारिश फिर मुसीबत बनी, पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर राहुल गांधी निकले और क्या कुछ हुआ आईए जानते हैं 15 सितंबर की 5 बड़ी अपडेट्स में...
भारत ने रविवार, 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 के मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की. मैच में टॉस के दौरान और मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा को नजरंदाज कर दिया, और खेल परंपरा के अनुसार एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। कुल मिलाकर मैच में No Handshake मोमेंट ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय टीम के अनुचित व्यवहार के खिलाफ आधिकारिक रूप से विरोध दर्ज कराया है।
और पढे़ं- Asia Cup 2025: पाकिस्तान को लगी मिर्ची, भारत ने किया हाथ मिलाने से इंकार, आग बबूला हुए पाक कप्तान
बीते दिनों कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ नेपाल में उग्र विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया था। नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है। वहीं अब नेपाल में हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं।
मुंबई में एक बार फिर से बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जगह-जगह जलभराव देखा जा रहा है। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। वाहनों की रफ्तार थमी नजर आ रही है और तमाम जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के सबसे धमाकेदार मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद जश्न का माहौल बिहार, जम्मू, पश्चिम बंगाल से लेकर दुबई तक दिखा। इस बीच भारतीय फैंस ने जमकर टीम इंडिया की तारीफ भी की। भारतीय फैंस सड़कों पर देर रात तक इस जीत का जश्न मनाकर डांस करते नजर आएं।
ये भी पढे़ं- High Voltage मुकाबले में India ने Pakistan को हराया, भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह सोमवार 15 सितंबर को अपने आवास से रवाना हुए। पंजाब में तमाम जगहों पर जाकर वो लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.