प्यार, धोखा और मौत: एक नाबालिग की दर्दनाक कहानी

Published : Nov 28, 2024, 02:45 PM IST
us crime news

सार

मंगलुरु में प्रेमी के धोखे के बाद एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मंगलुरु : लव, सेक्स और धोखे के एक मामले में एक युवती ने अपनी जान गंवा दी। प्रेमी के धोखा देने के कारण नाबालिग युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना बेल्टंगडी तालुक के मित्तबागिलु गांव की है। 17 साल की हृष्टि ने चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। 20 नवंबर को हृष्टि ने जहर खाया था। इलाज के बाद भी नाबालिग युवती हृष्टि ने दम तोड़ दिया। हृष्टि और उसका रिश्तेदार प्रवीण एक-दूसरे से प्यार करते थे। शादी का वादा करके धोखा देने का आरोप लगाया गया है।

हृष्टि के माता-पिता ने प्रवीण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बेल्टंगडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। हृष्टि की आत्महत्या के बाद आरोपी प्रवीण फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है।

रिश्तेदार प्रवीण के साथ हृष्टि प्रेम संबंध में थी। शादी करने का वादा करके उसके साथ प्रवीण ने शारीरिक संबंध भी बनाए। बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली, ऐसा उसके माता-पिता ने शिकायत में कहा है।

बेल्टंगडी मित्तबागिलु की रहने वाली हृष्टि द्वितीय पीयूसी की पढ़ाई कर रही थी। कुछ दिन पहले उसने अचानक आत्महत्या का प्रयास किया था जिससे सभी हैरान रह गए थे। उसे मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
'वो 80 साल की होने वाली हैं, अब उन्हें बख्श दो' प्रियंका ने सोनिया गांधी का कुछ यूं किया सपोर्ट