500 करोड़ की लागत से कंबोडिया में बना पांचवां धाम, बनाई गई भगवान शिव की 180 फुट ऊंची मूर्ति

हिंदू परंपरा के अनुसार कंबोडिया पांचवां धाम बना है। जहां भगवान शिव की 180 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है। इस पूरे निर्माण पर 500 करोड़ रुपए की राशि खर्च आई है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2019 6:15 AM IST

नई दिल्ली. भगवान शिव की 180 फुट ऊंची मूर्ति के साथ कंबोडिया पांचवां धाम बना है। हिंदू मान्यता के अनुसार चार धाम स्थल भारत में है। जिसे शंकराचार्य द्वारा लगभग 1400 साल पहले द्वारका, बद्रीनाथ, जगन्नाथपुरी और रामेश्वरम में स्थापित किया गया था। लेकिन, देश की सीमाओं से दूर सनातनी परंपरा के मुताबिक कंबोडिया में पांचवां धाम बना है। पांचवें धाम बनाने की जरूरत बताते हुए आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि पूर्वी एशिया में सनातन हिंदू संस्कृति और धर्म के प्रचार-प्रसार में कंबोडिया में बनने जा रहा धाम अहम भूमिका निभाएगा।

500 करोड़ रुपए आया खर्च 

Latest Videos

मंदिर बनाने वाले ट्रस्ट के प्रमुख व कंबोडिया के ही रहने वाले गुरुजी कुमारन स्वामी ने कहा कि पूरे धाम के निर्माण में 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। इसमें शिव की विशाल मूर्ति के साथ-साथ गणेश और बुद्ध की भी मूर्तियां लगाई गई हैं। गौरतलब है कि कंबोडिया की 97 फीसद से अधिक आबादी बौद्धों की है।

पास में है विश्व का सबसे बड़ा विष्णु मंदिर 

कुमारन स्वामी के अनुसार यह धाम अंकोरवाट स्थित विश्व के सबसे बड़े विष्णु मंदिर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। उम्मीद की जा रही है कि पूरी दुनिया से अंकोरवाट आने वाले पर्यटक और धर्मयात्री शिव के नए धाम की भी यात्रा कर सकेंगे। कुमारन स्वामी ने कहा कि पांचवें धाम की आधारशिला रखी जा चुकी है और पूरी दुनिया से लोग अब इस स्थान की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?