जम्मू- कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, फायरिंग में एक नागरिक भी घायल हुआ

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में एक नागरिक घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से दो शव बरामद किए गए हैं और उनकी पहचान की जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 5:31 AM IST / Updated: Dec 09 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में एक नागरिक घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से दो शव बरामद किए गए हैं और उनकी पहचान की जा रही है। 

अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी के दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि पुलिस की एक संयुक्त टीम, सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ ने तिकेन में एक तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान फायरिंग हुई।

"आंतकियों ने एक नागरिक के पैर में गोली मारी"
कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने कहा, आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाने पर एक नागरिक के पैर में गोली लगी। हालांकि उसकी हालत स्थिर है। 3 आतंकी मारे गए है। 

Share this article
click me!