लद्दाख में चीन को उसकी औकात दिखाने वाले ITBP के 20 जवानों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री सम्मान

20 में से, आठ कर्मियों को उनके वीरतापूर्ण कार्य, सावधानीपूर्वक योजना और सामरिक अंतर्दृष्टि के लिए और 15 जून, 2020 को गलवान वैली में देश की रक्षा के लिए पीएमजी से सम्मानित किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2021 11:18 AM IST / Updated: Aug 14 2021, 04:59 PM IST

नई दिल्ली. पिछले साल पूर्वी लद्दाख में झड़प (Ladakh Clash) में बहादुरी के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 20 जवानों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री (पीएमजी) से सम्मानित किया गया। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए 3 सहित जवानों समेत कुल 23 ITBP कर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।

 

Latest Videos

 

20 में से, आठ कर्मियों को उनके वीरतापूर्ण कार्य, सावधानीपूर्वक योजना और सामरिक अंतर्दृष्टि के लिए और 15 जून, 2020 को गलवान वैली में देश की रक्षा के लिए पीएमजी से सम्मानित किया गया। गलवान घाटी में हिंसक झड़प में कर्नल रैंक के एक अधिकारी सहित भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में चीनी सैनिक भी बड़े पैमाने पर हताहत हुए थे लेकिन केवल चार को स्वीकार किया था। सभी शहीदों को वीरता पुरस्कार से नवाजा गया। कर्नल संतोष बाबू को गणतंत्र दिवस 2021 पर महावीर चक्र से सम्मानित किया गया, जबकि छह कर्मियों को वीर चक्र और 14 मेंशन डिस्पैच दिए गए।

इसे भी पढ़ें- 1947 बंटवारे की 15 Shocking Pics, 10 लाख लोग न इधर के रहे और न उधर के; बीच रास्ते में ही मार दिए गए

18 मई, 2020 को भारत और चीन के सुरक्षा बलों के बीच फिंगर क्षेत्र और लद्दाख क्षेत्र में हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में झड़पें हुईं। हिंसक झड़प में शामिल आईटीबीपी के कुल 12 कर्मियों को फिंगर IV क्षेत्र और हॉट स्प्रिंग्स में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए पीएमजी से सम्मानित किया गया है। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पाण्डेय ने कहा कि यह सीमा पर तैनात जवानों की बहादुरी के लिए दिए जाने वाले वीरता पदकों की सबसे बड़ी संख्या है। 

जवानों के नाम में सेकेंड इन कमांड रिंकू थापा, किशोर सिंह बिष्ट, डिप्टी कमांडेंट शरत कुमार त्रिपाठी, असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद कुमार महतो, अक्षय आहूजा, धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा, पंकज श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर नितिन कुमार, रवींद्र महाराणा, सब इंस्पेक्टर पाटिल सचिन मोहन शामिल हैं। घनश्याम साहू, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार, शिव शंकर तिवारी, कांस्टेबल मनीष कुमार, कौप्पासामी एम, स्टैनजिन थिनलेस, विनोद कुमार शर्मा, अशरफ अली, मो. शफ़कत मीर, रिगज़िन दावा। जुलाई 2018 में हुए नक्सल विरोधी अभियान के लिए पुरस्कार पाने वालों में सहायक कमांडेंट रविंदर सिंह पुनिया, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, कांस्टेबल एस मुथु राजा शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- PM ने बंटवारे को बताया भयंकर त्रासदी, 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाया जाएगा 14 अगस्त

पूर्वी लद्दाख में, "आईटीबीपी के सैनिकों ने न केवल खुद को बचाने के लिए ढालों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया, बल्कि चीन के पीएलए अग्रिम सैनिकों को भी जमकर जवाब दिया और भयंकर आमने-सामने और झड़पों के दौरान स्थिति को नियंत्रण में लाया। पेशेवर कौशल के उच्चतम क्रम के साथ, आईटीबीपी के सैनिकों ने लड़ाई लड़ी। कंधे से कंधा मिलाकर घायल सैनिकों को भी पीछे ले आए।" उन्होंने कहा, भीषण लड़ाई के दौरान, "आईटीबीपी के जवानों ने पूरी रात लड़ाई लड़ी, उन्हें पीएलए के पथराव करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देकर कम से कम हताहत हुए।

आईटीबीपी के प्रवक्ता ने कहा कि उच्च ऊंचाई वाले प्रशिक्षण और बर्फीले ऊंचाई पर हिमालय की तैनाती में बल के अस्तित्व के अनुभव के कारण, आईटीबीपी सैनिकों ने पीएलए सैनिकों को खाड़ी में रखा और लद्दाख क्षेत्र में कई क्षेत्रों की रक्षा की। इन वीरता पदकों के अलावा, आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने पिछले साल सितंबर में पूर्वी लद्दाख में तैनात 300 कर्मियों को बहादुरी के लिए डीजी के प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग