
Maharashtra News: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक फेयरवेल पार्टी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। शिंदे कॉलेज की 20 वर्षीय साल की छात्रा वर्षा अपने दोस्तों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए फेयरवेल स्पीच दे रही थीं। सभी छात्र-छात्राएं हंसी-ठहाकों लगाते हुए पार्टी को इंजॉय कर रहे थे लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह पल चंद सेकंड में मातम में बदल जाएगा।
वर्षा ने मुस्कुराते हुए अपनी स्पीच शुरू की लेकिन अचानक उनका चेहरा पीला पड़ने लगा और वह लड़खड़ाते हुए मंच पर गिर पड़ीं। मंच पर मौजूद लोग पहले तो कुछ समझ नहीं पाए।काफी देर तक वह नहीं उठी तो वहां मौजूद सारे लोग घबरा गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि वर्षा की मौत हार्ट अटैक से हुई।
जैसे ही वर्षा मंच पर गिरीं, वहां मौजूद लोग तुरंत उनके पास दौड़कर पहुंचे और उन्हें संभालने की कोशिश की। शुरुआत में सभी को लगा कि शायद कमजोरी या चक्कर आने की वजह से वह गिर गई होंगी। काफी देर तक जब लड़की होश में नहीं आई तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, वर्षा की आठ साल की उम्र में हार्ट सर्जरी हुई थी। हालांकि पिछले 12 साल से वह बिल्कुल स्वस्थ थीं और किसी भी तरह की दवा नहीं ले रही थीं। उनकी अचानक मौत ने न सिर्फ कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों को, बल्कि पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में युवाओं के लिए खुशखबरी! सीएम युवा योजना से मिलेगा रोजगार?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.