
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले यूट्यूब चैनलों (You tube channels) पर कार्रवाई की है। ये 20 चैनल अलग-अलग देशों के हैं। इन चैनलों के नेटवर्क पर 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे और उनके वीडियो को 55 करोड़ से अधिक बार देखा गया था। नया पाकिस्तान समूह (NPG) के 15 यूट्यूब चैनल और पांच अन्य यूट्यूब चैनल पाकिस्तानी समाचार चैनलों के न्यूज एंकरों द्वारा चलाए किए जा रहे थे। इन पर NRC, CAA अयोध्या जैसे मुद्दों पर भ्रामक, भड़काऊ और फर्जी कंटेंट डाले जा रहे थे। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने भारत विरोधी अभियान को बढ़ावा देने के लिए दो वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भी आदेश दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन खुफिया एजेंसियों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के बीच समन्वित प्रयास के बाद किया गया है। जिन यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट को देश में ब्लॉक किया गया है वो पाकिस्तान से संचालित हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सीमा पार से देश के अंदर फेक न्यूज के माध्यम से माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा था। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। नया पाकिस्तान ग्रुप हो या इसके माध्यम से चलने वाले 15 यूट्यूब चैनल, पांच अन्य यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट बंद की गई हैं। ताकि देश के खिलाफ पाकिस्तानी एजेंडा और ऐसी ताकतों को देश के खिलाफ काम न करने दिया जाए।
भारत के बारे में संवेदनशील खबरें फैला रहे थे
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जिन चैनलों और वेबसाइट को बंद करया है, उनके जरिये विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैलाई जा रही थीं। इन चैनलों का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति जैसे विषयों पर भ्रामक और गलत जानकारी पोस्ट की जा रही थी।
जनरल रावत पर फैलाई झूठी खबरें
इन चैनलों द्वारा राम मंदिर, जनरल बिपिन रावत, जम्मू-कश्मीर और अयोध्या को लेकर झूठी खबरें फैलाई जाती थीं। यही नहीं CAA, NRC और अन्य मुद्दों पर भी भड़काऊ कंटेंट पोस्ट किए गए थे। सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, भारत विरोधी दुष्प्रचार अभियान के तौर-तरीकों में पाकिस्तान से संचालित नया पाकिस्तान समूह (NPG) शामिल है, जिसके पास YouTube चैनलों का एक नेटवर्क, और कुछ अन्य स्टैंडअलोन YouTube चैनल हैं जो NPG से संबंधित नहीं हैं।
सुरक्षा के दृषिकोण से गभीर था मुद्दा
मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इन चैनलों या वेबसाइट्स पर अधिकांश सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील विषयों से संबंधित है और गलत भी। इनमें मुख्य रूप से भारत के खिलाफ एक समन्वित दुष्प्रचार नेटवर्क के रूप में पाकिस्तान से पोस्ट किया जा रहा था जिसके बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है। सरकार ने इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के रूल 16 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग किया।
यह भी पढ़ें
प्रयागराज में PM मोदी ने कहा- आज यूपी में सुरक्षा, अधिकार, संभावनाएं और व्यापार भी है
प्रयागराज में PM मोदी, बस एक क्लिक और 16 लाख महिलाओं के अकाउंट में पहुंचे 1000 करोड़ रुपये
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.