औरेया में 24 मजदूरों की मौत, PM ने जताया दुख, अखिलेश बोले-हत्या है; मायावती ने कहा- अधिकारी जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के औरैया में अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूर हादसे के शिकार हो गए हैं। यहां दो ट्रकों की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई है। साथ ही 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मजदूर राजस्थान से वापस लौट रहे थे। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के औरैया में अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ भीषण हादसा हुआ है। यहां दो ट्रकों की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई है। साथ ही 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है ट्रकों में सवार मजदूर राजस्थान से अपने घर वापस लौट रहे थे। 

 वहीं, औरेया की सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि 24 लोग मृत लाए गए थे, 22 लोग भर्ती हैं। जिन 15 लोगों की हालत गंभीर हैं, उन्हें सैफई PGI रेफर किया गया है। ये लोग राजस्थान से बिहार, झारखंड की तरफ जा रहे थे।

Latest Videos

सीएम योगी ने कानपुर आईजी से तलब की रिपोर्ट 

मजदूरों के मौत का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का बेहतर उपचार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी (गृह) अवनिश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर आईजी को घटना स्थल के निरीक्षण का आदेश दिया है। साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब की है। 

CM योगी का एक्शन- बॉर्डर के दोनों SHO निलंबित, अधिकारियों से मांगा जवाब

यूपी के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि- हादसा दुखद है, मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और बॉर्डर के दोनों SHO को निलंबित किया है। मथुरा, आगरा जहां से वो होकर आए थे वहां के SSP, ASP और आगरा के AD जोन से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया, 'मुख्यमंत्री जी ने औरैया के मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हज़ार रुपये उपलब्ध कराने की सिफारिश की है।'

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

अखिलेश यादव ने कहा- ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या है 

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा,'उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख। घायलों के लिए दुआएँ। सब कुछ जानकर...सब कुछ देखकर भी... मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।'

 

अधिकारियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाईः मायावती

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद वो सीएम के आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मायावती ने कहा कि दुख की बात ये है कि मुख्यमंत्री के जो दिशा-निर्देशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसकी वजह से आज उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में बहुत बड़ा हादसा हुआ। मायावाती ने कहा, 'यदि सरकार के अधिकारी उनके खाने पीने की व्यवस्था कर देते तो वह चाय की दुकान पर जाकर चाय क्यों लेते? तो वहां से ट्रक जा रहा था और उसने मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में लगभग 24 की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बहुत बड़ा हादसा हुआ ये। लगता है कि अधिकारी लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मेरा यही कहना है कि जिन अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।'

जालौन में हुई थी दो मजदूरों की मौत 

जालौन में ही प्रवासी मजदूरों से भरी DCM गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 मजदूर घायल हो गए थे। प्रवासी मजदूर मुंबई से लौट रहे थे। डीसीएम में 46 प्रवासी मजदूर सवार थे। 

सीएम योगी ने की थी ये अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया था कि किसी भी प्रवासी मजदूर को असुरक्षित तरीके से यात्रा की अनुमति ना दी जाए फिर भी ये हादसा हुआय़ आज गाजियाबाद और नोएडा से मजदूरों को उनकी मंजिल तक ले जाने के लिए ट्रेन भी चलने वाली हैं, लेकिन इसके बावजूद मजदूरे जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi