कोरोना महामारी के खिलाफ केजरीवाल का बड़ा प्लान, दिल्ली में हर महीने होगा सिरो सर्वे

देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश से आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,308 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,825 है। अब तक कुल 33,500 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,263 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2020 1:46 PM IST / Updated: Jul 22 2020, 07:19 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश से आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,308 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,825 है। अब तक कुल 33,500 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,263 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। कल प्रदेश में 45,650 से अधिक सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 16 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है। यूपी के अलावा बाकी प्रदेशों में कोरोना की स्थिति बताते हैं।

दिल्ली में हर महीने सिरो सर्वे होगा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, सरकार ने ये फैसला किया है कि अब हम हर महीने सिरो सर्वे कराएंगे ताकि ये पता चल सके कि कितने प्रतिशत लोगों को संक्रमण हो चुका है। 1 से 5 तारीख तक दुबारा से इसके लिए सैंपल लिए जाएंगे।

Latest Videos

राजस्थान में 31 हजार कोरोना संक्रमित
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,599 है जिसमें 8,129 सक्रिय मामले, 22,889 ठीक हो चुके मामले और 581 मौतें शामिल हैं।

ओडिशा में 24 घंटे के अंदर 1078 केस
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,078 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,835 हो गई है, जिसमें 6,387 सक्रिय मामले और 13,309 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं। 

मिजोरम में 317 संक्रमित
मिजोरम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 317 है, जिसमें 179 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 138 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं पुडुचेरी में कोरोना मामलों की कुल संख्या 2300 हो गई है, जिसमें 900 सक्रिय मामले, 1369 डिस्चार्ज और 31 मौतें शामिल हैं।

पुणे में 24 घंटे में 205 केस
पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 205 नए मामले सामने आए हैं। पुणे में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,621 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,442 है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 1681 केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1681 हो गई है, जिसमें 577 सक्रिय मामले, 1077 रिकवरी और 10 मौतें शामिल हैं।

पंजाब में मिशन फतेह चलाया जा रहा
कोरोना पर जीत के लिए पंजाब सरकार 'मिशन फतेह' चला रही है। इसमें नेशनल, इंटरनेशनल कोचों के साथ मिलकर इंस्पीरेशनल और टेक्निकल 20-22 गेम्स की वीडियोज बनाए हैं, जिनकी मदद से खिलाड़ियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग करवाई जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts