कोरोना महामारी के खिलाफ केजरीवाल का बड़ा प्लान, दिल्ली में हर महीने होगा सिरो सर्वे

Published : Jul 22, 2020, 07:16 PM ISTUpdated : Jul 22, 2020, 07:19 PM IST
कोरोना महामारी के खिलाफ केजरीवाल का बड़ा प्लान, दिल्ली में हर महीने होगा सिरो सर्वे

सार

देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश से आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,308 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,825 है। अब तक कुल 33,500 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,263 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश से आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,308 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,825 है। अब तक कुल 33,500 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,263 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। कल प्रदेश में 45,650 से अधिक सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 16 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है। यूपी के अलावा बाकी प्रदेशों में कोरोना की स्थिति बताते हैं।

दिल्ली में हर महीने सिरो सर्वे होगा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, सरकार ने ये फैसला किया है कि अब हम हर महीने सिरो सर्वे कराएंगे ताकि ये पता चल सके कि कितने प्रतिशत लोगों को संक्रमण हो चुका है। 1 से 5 तारीख तक दुबारा से इसके लिए सैंपल लिए जाएंगे।

राजस्थान में 31 हजार कोरोना संक्रमित
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,599 है जिसमें 8,129 सक्रिय मामले, 22,889 ठीक हो चुके मामले और 581 मौतें शामिल हैं।

ओडिशा में 24 घंटे के अंदर 1078 केस
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,078 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,835 हो गई है, जिसमें 6,387 सक्रिय मामले और 13,309 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं। 

मिजोरम में 317 संक्रमित
मिजोरम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 317 है, जिसमें 179 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 138 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं पुडुचेरी में कोरोना मामलों की कुल संख्या 2300 हो गई है, जिसमें 900 सक्रिय मामले, 1369 डिस्चार्ज और 31 मौतें शामिल हैं।

पुणे में 24 घंटे में 205 केस
पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 205 नए मामले सामने आए हैं। पुणे में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,621 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,442 है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 1681 केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1681 हो गई है, जिसमें 577 सक्रिय मामले, 1077 रिकवरी और 10 मौतें शामिल हैं।

पंजाब में मिशन फतेह चलाया जा रहा
कोरोना पर जीत के लिए पंजाब सरकार 'मिशन फतेह' चला रही है। इसमें नेशनल, इंटरनेशनल कोचों के साथ मिलकर इंस्पीरेशनल और टेक्निकल 20-22 गेम्स की वीडियोज बनाए हैं, जिनकी मदद से खिलाड़ियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग करवाई जाएगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम