2018 में सुरक्षाबलों ने पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा 257 आतंकी किए ढेर; 91 जवान भी हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी समर्थित आतंकियों ने 2018 में 328 बार घुसपैठ की कोशिश की। गृह मंत्रालय की सलाना रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 143 बार आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल होने में कामयाब भी हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 1:08 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी समर्थित आतंकियों ने 2018 में 328 बार घुसपैठ की कोशिश की। गृह मंत्रालय की सलाना रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 143 बार आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल होने में कामयाब भी हुए। 

शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-2019 में 257 आतंकी मारे गए। 91 जवान भी शहीद हुए हैं। यह पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा कैजुएलिटी है। इस दौरान 39 नागरिक भी मारे गए। 

Latest Videos

2017 में 419 बार घुसपैठ की कोशिश हुई थी
2017 में आतंकियों ने 419 बार घुसपैठ की कोशिश की। इनमें से 136 बार आतंकी सफल हुए थे। 2016 में 371 बार भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। इसमें से 119 बार सफल हुए। 2015 में 121 बार और 2014 में 222 बार घुसपैठ की कोशिश हुई। इनमें आतंकियों ने 33 और 65 बार सीमापार भी की। 

2018 में 614 आतंकी घटनाएं हुईं
रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में 614 आतंकी घटनाएं हुईं। इनमें 257 आतंकी मारे गए। 91 जवान भी शहीद हुए। 

सालआतंकी मारेजवान शहीदनागरिक
2017   213  8040
201615082  15
2015108  3917
2014110     47  28

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut