26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने के बाद NIA ने 18 दिन की हिरासत में लिया। जानिए साजिश, ईमेल सबूत, कसाब कोठरी और मोदी सरकार की रणनीति से जुड़ी 10 बड़ी बातें।
26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा
देश को हिला देने वाले 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार भारत लाकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हवाले कर दिया गया है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद नई दिल्ली एयरपोर्ट पर राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया और विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने NIA को राणा की 18 दिन की हिरासत दी है, जिसमें उससे देश के सबसे बड़े आतंकी हमले की परतें उधेड़ने के लिए पूछताछ की जाएगी।
28
पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर रह चुका है तहव्वुर राणा
राणा, जो पहले पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर रह चुका है, बाद में कनाडा और अमेरिका में नागरिकता लेकर वहां व्यवसायी बन गया। लेकिन उसकी असल पहचान एक षड्यंत्रकारी और आतंकी सहयोगी की है। डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर तहव्वुर राणा ने 26/11 की भयावह साजिश रची थी। जांच में सामने आया है कि हेडली ने भारत दौरे से पहले पूरे प्लान की जानकारी राणा को दी थी।
38
NIA के दावे और सबूत
राणा के पास से ईमेल्स, संपर्क और दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो सीधे लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहाद जैसे आतंकी संगठनों से उसके संबंधों की पुष्टि करते हैं।
हेडली ने राणा को ईमेल में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की संलिप्तता की जानकारी भी दी थी।
कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेज राणा की आपराधिक साजिश, हत्या, धोखाधड़ी और युद्ध छेड़ने जैसे गंभीर आरोपों की पुष्टि करते हैं।
सूत्रों की मानें तो तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उसे मुंबई की उसी जेल कोठरी में भेजा जा सकता है जहां आतंकी अजमल कसाब को रखा गया था।
58
अमेरिका में राणा की दलीलें फेल
भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए राणा ने अमेरिकी अदालतों में "यातना" का डर जताया और कहा कि उसका मुकदमा निष्पक्ष नहीं होगा। लेकिन अमेरिकी अदालतों ने उसके सारे तर्क खारिज करते हुए भारत को सुपुर्द कर दिया।
68
तहव्वुर राणा पर है किस प्रकार के केस?
तहव्वुर राणा पर हत्या, जालसाजी, सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और UAPA के तहत केस दर्ज है। NIA ने कोर्ट को बताया कि राणा ने भारत आने से पहले डेविड कोलमैन हेडली के साथ पूरे हमले की साजिश रची थी।
78
कई आतंकी संगठनों से जुड़े है तार
जांच एजेंसी ने कोर्ट में सबूत के रूप में वह ईमेल पेश किए जो हेडली ने राणा को भेजे थे, जिनमें आतंकी प्लानिंग की डिटेल थी। राणा पर लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी जैसे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत में हमलों की साजिश रचने का आरोप है। ईमेल्स में आतंकी इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान हाशिम उर्फ पाशा के भी शामिल होने की जानकारी दी गई है।
88
अब क्या होगा?
आने वाले 18 दिनों में NIA की पूछताछ से 26/11 हमलों की कई नई और चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ सकती हैं। राणा के जरिए भारत को कई अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क का खुलासा करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.