26 जनवरी पर होने वाला था आतंकी हमला, उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे की साजिश नाकाम

Published : Jan 16, 2020, 06:21 PM ISTUpdated : Jan 16, 2020, 07:52 PM IST
26 जनवरी पर होने वाला था आतंकी हमला, उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे की साजिश नाकाम

सार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आतंकियों की गणतंत्र दिवस पर बड़ी आतंकी हमले की प्लानिंग थी। यह आतंकी 26 जनवरी को ग्रेनेड से हमला करने की तैयारी में थे।  

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आतंकियों की गणतंत्र दिवस पर बड़ी आतंकी हमले की प्लानिंग थी। यह आतंकी 26 जनवरी को ग्रेनेड से हमला करने की तैयारी में थे। आतंकियों के नाम एजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इमतीयाज अहमद चिकला, साहिल फारूक गोजरी और नसीर अहमद मीर हैं।

दो नागरिकों के घायल होने के बाद मिला सुराग
2 नागरिकों की मौत की पड़ताल करते हुए इन 5 आतंकियों तक पहुंचा गया। दरअसल 8 जनवरी को श्रीनगर में सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकी हमला हुआ। इसमें दो आम नागरिक घायल हो गए। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस को आतंकियों का सुराग लगा।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
8 जनवरी को जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन खंगाले। फिर खूफिया जानकारी जुटाई गई, जिसके आधार पर संदिग्ध लोगों के घरों पर छापेमारी की गई। तब जैश से जुड़े आतंकियों तक पहुंचा गया। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला