26 जनवरी पर होने वाला था आतंकी हमला, उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे की साजिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आतंकियों की गणतंत्र दिवस पर बड़ी आतंकी हमले की प्लानिंग थी। यह आतंकी 26 जनवरी को ग्रेनेड से हमला करने की तैयारी में थे।  

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आतंकियों की गणतंत्र दिवस पर बड़ी आतंकी हमले की प्लानिंग थी। यह आतंकी 26 जनवरी को ग्रेनेड से हमला करने की तैयारी में थे। आतंकियों के नाम एजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इमतीयाज अहमद चिकला, साहिल फारूक गोजरी और नसीर अहमद मीर हैं।

दो नागरिकों के घायल होने के बाद मिला सुराग
2 नागरिकों की मौत की पड़ताल करते हुए इन 5 आतंकियों तक पहुंचा गया। दरअसल 8 जनवरी को श्रीनगर में सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकी हमला हुआ। इसमें दो आम नागरिक घायल हो गए। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस को आतंकियों का सुराग लगा।

Latest Videos

सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
8 जनवरी को जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन खंगाले। फिर खूफिया जानकारी जुटाई गई, जिसके आधार पर संदिग्ध लोगों के घरों पर छापेमारी की गई। तब जैश से जुड़े आतंकियों तक पहुंचा गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी