कोरोना के हॉटस्पॉट भोपाल से खुशी की खबर, एक साथ 28 मरीज ठीक होकर अपने घर गए

Published : Apr 18, 2020, 08:31 PM IST
कोरोना के हॉटस्पॉट भोपाल से खुशी की खबर, एक साथ 28 मरीज ठीक होकर अपने घर गए

सार

मध्य प्रदेश में भोपाल कोरोना का हॉटस्पॉट है, लेकिन यहां से एक खुश करने वाली खबर सामने आई है। यहां चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती 28 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत ली। वे स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए।  

भोपाल. मध्य प्रदेश में भोपाल कोरोना का हॉटस्पॉट है, लेकिन यहां से एक खुश करने वाली खबर सामने आई है। यहां चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती 28 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत ली। वे स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए। पहली बार है जब भोपाल से इतने लोग ठीक हुए हैं। हॉस्पिटल से रवाना करने से पहले उनके ऊपर फूल बरसाकर विदाई दी गई। 

"कोरोना सिर्फ सर्दी जुकाम, और कुछ नहीं"
कोरोना से ठीक हुए नरेंद्र जयसवाल ने कहा, सर्दी जुकाम के अलावा कुछ और नहीं है। अगर हम पॉजिटिव रहकर हिम्मत रखें तो कोरोना को जरूर हरा सकते हैं।
वहीं कोरोना से ठीक हुए सौरभ पुरोहित ने कहा, हॉस्पिटल में उन्हें हर तरह की सुविधा मिली। वह जल्द ही इस बीमारी से ठीक हो गए और अब घर जा रहे हैं। 
डॉक्टर रंजना गुप्ता ने भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। हॉस्पिटल में इतना अच्छा इलाज मिला कि मैं बता नहीं सकती हूं। 

विमान से 1663 सैंपल दिल्ली भेजे गए
शनिवार को भोपाल से 1663 सैंपल कोरोना जांच के लिए विशेष विमान से दिल्ली भेजे गए। कल भी 1325 सैंपल दिल्ली भेजे जा चुके थे। इनकी रिपोर्ट शनिवार को शाम या रविवार को सुबह आ जाएगी। इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज से 946 और भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल से 717 सेम्पल भेजे गए हैं।

भारत में 12,637 कोरोना केस
भारत में कोरोना के 15,362 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 12,637 केस एक्टिव हैं। वहीं 2220 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि कोरोना से 505 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव है। महाराष्ट्र में कोरोना के 3648 केस, दिल्ली में 1707 और गुजरात में कोरोना के 1376 केस सामने आए हैं। 

मध्य प्रदेश में कोरोना के 1216 केस
मध्य प्रदेश में कोरोना के 1355 केस सामने आ चुके हैं। अभी 1216 एक्टिव केस हैं। वहीं 69 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्यों की बात करें तो भोपाल में कोरोना के 197 केस, इंदौर के 841 केस, उज्जैन के 31, खंडवा और खरगोन में क्रमश 33 और 39 केस हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली