कश्मीर में 164 दिन बाद 5 जिलों में 2जी इंटरनेट शुरू; होटल, अस्पताल जैसे संस्थानों में ब्रॉडबैंड बहाल

Published : Jan 15, 2020, 09:22 AM IST
कश्मीर में 164 दिन बाद 5 जिलों में 2जी इंटरनेट शुरू; होटल, अस्पताल जैसे संस्थानों में ब्रॉडबैंड बहाल

सार

. जम्मू कश्मीर में राहत देने वाली खबर सामने आई है। आर्टिकल 370 वापस लेने के पांच महीने 10 दिन बाद आंशिक रूप से इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल की गई हैं। प्रशासन ने जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में पोस्ट पेड मोबाइलों पर 2जी इंटरनेट कनेक्टिविटी शुरू कर दी है।

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में राहत देने वाली खबर सामने आई है। आर्टिकल 370 वापस लेने के पांच महीने 10 दिन बाद आंशिक रूप से इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल की गई हैं। प्रशासन ने जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में पोस्ट पेड मोबाइलों पर 2जी इंटरनेट कनेक्टिविटी शुरू कर दी है। इससे यहां ई-बैंकिंग समेत सुरक्षित वेबसाइट को देखा जा सकेगा। सेवाएं अभी 7 दिन तक बहाल रहेंगी। 

जम्मू कश्मीर ने होटलों, यात्रा प्रतिष्ठानों और अस्पतालों में लोगों को राहत देते हुए इन संस्थानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा बहाल करने के लिए कहा गया है। हालांकि, प्रशासन ने कहा है कि अगर इंटरनेट का गलत इस्तेमाल हुआ तो इसके लिए ये संस्थान जिम्मेदार होंगे। 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिए थे आदेश
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इंटरनेट को बहाल करने का फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद लिया, जिसमें केंद्र सरकार को इंटरनेट पर पाबंदी की समीक्षा करने को कहा था। आदेश में कहा गया था कि अनुच्छेद-19 के तहत इंटरनेट लोगों का मौलिक अधिकार है। यानी यह जीने के हक जितना ही जरूरी है। इंटरनेट को अनिश्चितकाल को अनिश्चित कालीन वक्त के लिए बंद नहीं किया जा सकता। साथ ही कोर्ट ने इंटरनेट पर पाबंदी की 7 दिन में समीक्षा करने के लिए भी कहा था। 

जम्मू-कश्मीर में 5 जनवरी को आर्टिकल 370 वापस लेने का फैसला किया गया था। इससे पहले 4 अगस्त को ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!