जम्मू-कश्मीर: पांच जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा शुरू, 17 टेलिफोन एक्सचेंज से लैंडलाइन सेवा बहाल

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के निष्प्रभावी होने के 12 दिन बाद स्थिति सामान्य होने लगी है। यहां धीरे-धीरे प्रतिबंध भी कम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पांच जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। वहीं, 17 टेलिफोन एक्सचेंज से लैंडलाइन सेवा भी बहाल की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2019 6:38 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के निष्प्रभावी होने के 12 दिन बाद स्थिति सामान्य होने लगी है। यहां धीरे-धीरे प्रतिबंध भी कम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पांच जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। वहीं, 17 टेलिफोन एक्सचेंज से लैंडलाइन सेवा भी बहाल की गई है।

आज सुबह से जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ और ऊधमपुर जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। इसी तरह से कश्मीर घाटी में भी 17 एक्सचेंज से टेलिफोन सेवा शुरू की गई। यहां 100 से ज्यादा टेलिफोन एक्सचेंज हैं। मध्य कश्मीर के बडगाम, सोनमार्ग, मनिगम में टेलिफोन सेवाएं बहाल हुई हैं। उत्तर कश्मीर में गुरेज, तंगमार्ग, उरी केरन करनाह और तंगधार में, दक्षिण कश्मीर में काजीगुंड और पहलगाम इलाकों में सेवाएं शुरू की गई हैं। 

धारा 370 पर फैसले से पहले मोबाइल और इंटरनेट सेवा पर लगाई गई थी रोक
केन्द्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधान हटाने से पहले ही मोबाइल और लैंडलाइन सेवाएं स्थगित कर दी थीं। हालांकि, सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए धारा 370 पर फैसला लेने से पहले ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी।  

Latest Videos

22 में 12 जिलों में स्थिति सामान्य
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी आर. सुब्रमण्यम ने बताया था, 22 में से 12 जिलों में स्थिति सामान्य है। 5 जिलों में कुछ प्रतिबंध हैं। सुरक्षा वजहों के चलते किसी की भी जान नहीं गई है। ना कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। देश में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। आने वाले दिनों में प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी।

सोमवार से खुलने लगेंगे स्कूल
उन्होंने बताया था कि इस वीकेंड के बाद क्रमबद्ध तरीके से स्कूल खुलने लगेंगे। दफ्तर खुल गए हैं। बड़ी संख्या में कर्मचारी भी पहुंचे। आज से कुछ हिस्सों में फोन सेवा बहाल की जाएगी। आने वाले दिनों में क्षेत्रवार सभी हिस्सों में इसे शुरू किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?