छत्तीसगढ़: 10 दिन में दूसरा नक्सली हमला, एक महिला सहित 3 नक्सली मारे गए, 5 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 5 जवान शहीद हो गए। 3 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है, जिसमें एक महिला है। एसपी कमल लोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 5 जवान शहीद हो गए। 3 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है, जिसमें एक महिला है। एसपी कमल लोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीआरजी के जवान एक ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे तभी उनके वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया। इससे पहले बीते महीने मार्च में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। छत्तीसगढ़ में 10 दिन के अंदर यह दूसरा नक्सली हमला है। इससे पहले नारायणपुर में IED ब्लास्ट के जरिए 23 मार्च को हुए हमले में भी 5 जवान शहीद हुए थे।

Latest Videos

29 मार्च को मारे गए थे 5 नक्सली
29 मार्च को नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के खोब्रा मेढ़ा जंगल में C-60 कमांडो टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 5 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में दो महिला और तीन पुरुष शामिल थे। मुठभेड़ के बाद जवानों ने जंगल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए। 

2019 में नक्सली हमले में 15 जवान शहीद हुए थे
3 मई 2019 को घात लगाकार बैठे 100 से ज्यादा नक्सलियों ने एक ऐसा ही हमला किया था। गढ़चिरौली में हुए आईईडी ब्लास्ट में 15 QRT जवान शहीद हो गए थे। इस दुर्दांत हमले के पीछे उत्‍तरी गढ़चिरोली के सीपीआई (माओवादी) का कमांडर भास्‍कर हमले का मास्‍टर माइंड बताया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025