महिला क्रू संग 3 पैसेंजर ने की बदतमीजी, एअर इंडिया ने फ्लाइट से उतार दिया; 5 घंटे हुई लेट

सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों को शनिवार को विमान से उतार दिया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इसकी वजह से मुंबई - गोवा की उड़ान एआई -663 में पांच घंटे की देरी हुई। इंजन में कुछ तकनीकी खामियों की वजह से इसकी रवानगी में देरी हुई।

मुंबई. सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों को शनिवार को विमान से उतार दिया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इसकी वजह से मुंबई - गोवा की उड़ान एआई -663 में पांच घंटे की देरी हुई। अधिकारी ने बताया कि विमान दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोवा के लिए रवाना होना था। लेकिन इंजन में कुछ तकनीकी खामियों की वजह से इसकी रवानगी में देरी हुई। उन्होंने कहा कि इंजीनियर समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच एक परिवार के तीन सदस्यों ने चालक दल की महिला सदस्य के साथ " दुर्व्यवहार " करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी महिला क्रू ने पायलट को दी।

तीनों को विमान से उतार दिया
अधिकारी ने कहा, " जब पायलट ने उन लोगों को देरी की वजह समझाने की कोशिश की, तो तीनों ने उसके साथ भी लड़ाई की। इसलिए तीनों को विमान से उतार दिया गया।" वहीं, दूसरी ओर मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान के इंजन में खराबी सामने आने की वजह से अंतिम समय में उड़ान को टालना पड़ा। इसकी वजह से विमान के प्रस्थान में पांच घंटे की देरी हुई। 

Latest Videos

विमान में 300 यात्री सवार थे
एक सूत्र ने यह जानकारी दी। विमान के इंजन में खराबी सामने आने के बाद ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान संख्या बीए 134 को छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लंदन के लिये रवानगी को आखिरी क्षण में रोकना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि विमान में 300 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। सूत्रों ने बताया कि अनुभवी इंजीनियरों की टीम ने विमान की जांच की जिसके बाद उन्होंने विमान को उड़ान के लिये सुरक्षित बताया।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts