भारत में कोरोना वायरस से 34 लोग प्रभावित, लद्दाख से 2 और तमिलनाडु से 1 आए नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के 3 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव स्वास्थ्य संजीव कुमार ने बताया, भारत में कोरोना वायरस के कुल 34 लोग प्रभावित हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2020 2:28 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के 3 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव स्वास्थ्य संजीव कुमार ने बताया, भारत में कोरोना वायरस के कुल 34 लोग प्रभावित हैं। इनमें से 2 लद्दाख और 1 तमिलनाडु से है। सभी स्थिर हैं। दुनिया की बात करें तो एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। इससे करीब 3500 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पीएम मोदी ने ली मीटिंग
पीएम मोदी कोरोना वायरस मामलों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने देश में कोरोना की स्थिति को जानने के लिए अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि जहां भी लोग कोरोना से प्रभावित हैं, उनकी पहचान की जाए। वहां पर तत्काल उपचार शुरू किया जाए। जो जगहें कोरोना से प्रभावित हैं वहां से आगे फैसले से रोका जाए।

Latest Videos

"दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जनऔषधि केंद्र के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ऐसे समय में अफवाहें भी तेजी से फैलती हैं। हमें अफवाहों से बचना है। जो भी करें,अपने डॉक्टर की सलाह से करें। पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है। अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है।

- कोरोनावायरस के संक्रमण की जांच के लिए देशभर में 52 लैब शुरू की गई हैं, इनमें से 2 दिल्ली में हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?