2017 में रोज बच्चों के साथ हुए 350 अपराध, MP और UP यहां भी टॉप पर

चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) का कहना है कि 2017 में देश में रोजाना बच्चों के खिलाफ 350 अपराध हो रहे थे। बच्चों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हुए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 3:17 PM IST

नई दिल्ली. चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) का कहना है कि 2017 में देश में रोजाना बच्चों के खिलाफ 350 अपराध हो रहे थे। बच्चों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हुए हैं। क्राई ने बताया कि हाल ही में प्रकाशित राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 2016-2017 में बच्चों के खिलाफ अपराध में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि देश भर में अपराध में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उसमें कहा गया है, अगर अपराध में पिछले एक दशक में हुई वृद्धि के हिसाब से देखें तो बच्चों के खिलाफ अपराध 1.8 प्रतिशत से बढ़कर 28.9 प्रतिशत हो गया है। भारत में होने वाले अपराध के संबंध में ब्यूरो के आंकड़े प्रति दो वर्ष पर प्रकाशित होते हैं। उसके अनुसार, 2016 में बच्चों के खिलाफ देश भर में 1,06,958 अपराध हुए थे जो 2017 में बढ़कर 1,29,032 हो गए। बच्चों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में हुए हैं। यहां बच्चों के साथ 19,000 से भी ज्यादा अपराध हुए हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!