कोरोना से अब तक देश में 382 डॉक्टर्स ने गंवाई जान, 24 घंटे में करीब 97 हजार 856 मामले आए सामने

Published : Sep 17, 2020, 10:47 AM ISTUpdated : Sep 17, 2020, 10:48 AM IST
कोरोना से अब तक देश में 382 डॉक्टर्स ने गंवाई जान, 24 घंटे में करीब 97 हजार 856 मामले आए सामने

सार

भारत में गुरुवार को कोरोना मामलों का आंकड़ा 51 लाख के पार चला गया। कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में अब तक 27 से 85 साल के कुल 382 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। कई वैज्ञानिक अनुमान लगा चुके हैं कि भारत में यदि संक्रमण की दर यही रही तो नवंबर तक देश में 1 करोड़ मामले हो जाएंगे।  

नई दिल्ली. भारत में गुरुवार को कोरोना मामलों का आंकड़ा 51 लाख के पार चला गया। कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में अब तक 27 से 85 साल के कुल 382 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक देश में करीब 51 लाख 15 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। तो वहीं पिछले 24 घंटों में 97 हजार 856 नए कोरोना मामले सामने आए। कई वैज्ञानिक अनुमान लगा चुके हैं कि भारत में यदि संक्रमण की दर यही रही तो नवंबर तक देश में 1 करोड़ मामले हो जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार को 97 हजार 894 मामले आए और 1132 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 51 लाख 18 हजार 254 हो गई है इसमें 10 लाख 9 हजार एक्टिव मामले हैं और 40 लाख 25 हजार 80 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में अब तक 83 हजार 198 मरीजों की जान जा चुकी है।

वॉरियर्स को शहीदों का दर्जा दे सरकार

उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने केंद्र सरकार के उस बयान पर नाराजगी जताई जिसमें सरकार ने संसद में कहा था कि उसके पास कोरोना में जान गंवाने वालों या इस वायरस से संक्रमित होने वाले डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ का डेटा नहीं है। आईएमए के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना से 382 डॉक्टरों की जान गई है। एक प्रेस रिलीज में आईएमए ने कहा कि सरकार को इन कोरोना वॉरियर्स को सरकार शहीद का दर्जा देना चाहिए।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!