हिमाचल प्रदेश के लाहौत स्पीती और मनाली में 4.3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

हिमाचल प्रदेश के लाहौत स्पीती और मनाली में 26 अक्टूबर की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

मनाली. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 26 अक्टूबर की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। लाहौत स्पीती और मनाली के अलावा कुल्लू और मंडी में भी भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रदेश में पिछले 2 दिनों में यह तीसरी बार भूकंप आया है। सोमवार को शिमला और उससे पहले चंबा में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का सेंटर मनाली में ही था।

यह भी पढ़ें-PHOTOS: मौसम बड़ा बेईमान है: कश्मीर और उत्तराखंड में बिछी बर्फ की चादर, फिर भी नहीं रुकी 4 धाम यात्रा

Latest Videos

दो दिनों में हिमाचल और लद्दाख में झटके
सोमवार की सुबह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हल्का भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 थी। यह सुबह 4 बजकर 8 मिनट पर आया था। इससे पहले रविवार को लद्दाख में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार यह भूकंप कारगिल क्षेत्र में दोपहर 11 बजकर 29 मिनट पर आया था। बता दें कि हिमालय क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है।

यह भी पढ़ें-दुनिया की सबसे खूबसूरत झील-पैंगोंग त्सो, हर टूरिस्ट का सबसे फेवरिट डेस्टिनेशन

10 अक्टूबर को कर्नाटक में आया था
10 अक्टूबर को कर्नाटक (Karnataka) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। रविवार को सुबह छह बजे राज्य के कई क्षेत्रों में भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार कर्नाटक के गुलबर्गा (Gulbarga) में 3.4 मैग्निट्यूड का भूकंप रिकार्ड किया गया था। यह राज्य के गुलबर्गा में आया था। 

यह भी पढ़ें-5.9 तीव्रता के जबर्दस्त भूकंप से हिला पाकिस्तान; अब तक 20 लोगों की मौत, डरकर लोग कुरान की आयतें पढ़ने लगे

हाल में सबसे बड़ा भूकंप पाकिस्तान में आया था
हाल में सबसे बड़ा भूकंप पाकिस्तान में आया था। 7 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान(south west Pakistan) में जबर्दस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हरनेई इलाके में आए इस भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई थी। इसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप से भारी जान-माल का नुकसान हुआ था। इस आपदा में 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। यह भूकंप तड़के 3.30 बजे हरनोई से 14 किमी उत्तर-पूर्व में आया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts