
कोलकाता. प.बंगाल में एक बार फिर सत्ताधारी तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां उत्तर 24 परगना जिले के पानपुर, नैहाटी, मदरल और बैरकपुर में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तरों पर लिखे नामों को रंग दिया। इन कार्यकर्ताओं के हाथ में तृणमूल का झंडा भी था।
तृणमूल कार्यकर्ताओं की ये गुंडागर्दी 3 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को आए उपचुनाव के नतीजों के बाद सामने आई। यहां कार्यकर्ताओं के एक झुंड ने पानपुर, नैहाटी, मदरल और बैरकपुर में भाजपा के दफ्तरों पर लिखे नाम को रंग दिया।
उपचुनाव में तृणमूल ने जीतीं तीनों सीटें
प बंगाल में पैर परासने की कोशिशों में जुटी भाजपा को बड़ा झटका लगा। यहां 25 नवंबर को हुए तीन सीटों पर उपचुनाव के नतीजों में तृणमूल ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की। तृणमूल ने खड़गपुर, करीमपुर, और कालियागंज तीनों सीटों पर जीत हासिल की। खड़गपुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की विधानसभा सीट है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.