शादी के कार्ड पर छपी राहुल गांधी की तस्वीर, 4 पेज के इस निमत्रंण कार्ड को देख लोग हुए कन्फ्यूज-जानें क्या है पूरा मामला

Published : Apr 24, 2023, 04:05 PM ISTUpdated : Apr 24, 2023, 04:34 PM IST
rahul gandhi cambridge

सार

तमिलनाडु में लोगों को एक शादी का इनवीटेशन कार्ड मिला है, जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर छपी है। यह कार्ड तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की बेटी की शादी का है।

नई दिल्ली: तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (Tamilnadu Conagres Commettee) के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने अपनी बेटी कंचना की शादी के रिसेप्शन के लिए छपे इनविटेशन कार्ड पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर छपवाई है। 4 चार पेज के इस निमंत्रण कार्ड पर देश के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर'का मुस्कुराता चेहरा देखा जा सकता है। इस कार्ड को देखकर ऐसा लग सकता है कि राहुल गांधी शादी करने जा रहे हैं।

जिन लोगों को यह इनविटेशन कार्ड मिला है, वे इसे देखकर एक पल के लिए खुश हो सकते हैं कि उनको 52 वर्षीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। वह जैसे पन्ना पलटते हैं, तो दूसरे पन्ने पर उन्हें मुस्कुराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर दिखेगी ।

कार्ड में छपी है सोनिया गांधी की तस्वीर

तीसरा पेज पर राहुल की मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को समर्पित है, जिसमें उन्हे खुशी से मुस्कराते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद आपको लगेगा का अंतिम पेज पर राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा क तस्वीर होगी, लेकिन यह पेज तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज को समर्पित है।

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलागिरी की बेटी की शादी

जब आप इनविटेशन कार्ड पर इन फोटोज को इग्नोर करते हुए मैसेज पढ़ेंगे, तो आपको एहसास होगा कि राहुल गांधी कम से कम अभी के लिए 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' बने रहेंगे। भले ही इनवीटेशन कार्ड पर राहुल गांधी की तस्वीर छपी हो, लेकिन यह कार्ड तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी की बेटी कंचना की शादी के रिसेप्शन का निमंत्रण है, जो विनोद रंगनाथ से शादी कर रही है।

अलागिरी की छपी है छोटी सी तस्वीर

अब सोचेंगे कि अगर शादी अलागिरी की बेटी की है, तो उनकी फोटो कहां है? तो अब इसके लिए आपको एक बार फिर पहले पन्ने पर लौटना होगा। यहां आप राहुल गांधी की फोटो के नीचे उनकी एक छोटी तस्वीर दिखाई देगी।

 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् विवाद क्या है? जानें 1937 में कांग्रेस ने इसके कुछ पद क्यों हटा दिए थे
Kerala Actress Assault Case: एक्टर दिलीप बरी-6 दोषी करार