जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में चार आतंकी ढेर

Published : Feb 24, 2021, 03:55 PM IST
जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में चार आतंकी ढेर

सार

 जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर श्रीगुफ्वारा में हुआ। 

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर श्रीगुफ्वारा में हुआ। 

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को अनंतनाग के श्रीगुफ्वारा के शाल्गुल जंगल क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए। 

19 फरवरी को तीन आतंकी हुए थे ढेर
इससे पहले 19 फरवरी को श्रीनगर के बाघाट में आतंकी हमले में आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसी दिन एक अन्य एनकाउंटर में शोपियां के बडगाम में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। वहीं, एक अन्य जख्मी हो गया।  

PREV

Recommended Stories

Railway Fare Hike: रेल का सफर होगा महंगा, दाम बढ़ने को लेकर फूटा यात्रियों का गुस्सा
भारत सरकार को संज्ञान लेना होगा, बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत पर बोले मोहन भागवत